


महाराष्ट्र के सियासी भूचाल से दूर ताजनगरी आगरा में छुटटियां मना रहे हैं शरद पवार.
NCP प्रमुख शरद पवार महाराष्ट्र के सियासी भूचाल से दूर परिवार के साथ आगरा में छुट्टियां मना रहे हैं. उनके साथ बेटी सांसद सुप्रिया सुले भी हैं. 19 मार्च से शरद पवार आगरा में हैं. उनके कार्यक्रम को बेहद गोपनीय रखा गया है.
- Last Updated:
March 21, 2021, 12:59 AM IST
उनके कार्यक्रम में ताज महल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी का भ्रमण भी था. शरद पवार का आगरा प्रवास 21 मार्च को पूरा हो जाएगा. शरद पवार ने अपने आगरा में होने की खबर खुद सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करके दी. जिसमें उनके साथ बेटी सुप्रिया सुले भी हैं.

शरद पवार आगरा में परिवार समेत पहुंचे हैं. उनके साथ सांसद बेटी सुप्रिया सुले भी हैं.
अपने आगरा दौरे के दौरान मीडिया से पूरी तरह दूरी बनकर चल रहे शरद पवार से BJP सांसद एसपी सिंह बघेल ने मुलाकात की. इसके अलावा आगरा के नगर आयुक्त निखिल कुमार फुंडे, आगरा के एसपी सिटी रोहन बोत्रे ने भी शरद पवार से मुलाकात की. सांसद एसपी सिंह बघेल सहित आगरा के अधिकारियों से हुई मुलाकात की तस्वीरें शरद पवार ने अपने सोशल मीडिया में पोस्ट की हैं.महाराष्ट्र में मचा है सियासी घमासान
महाराष्ट्र में गृह मंत्री अनिल देशमुख पर पुलिस अधिकारी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों को लेकर अब शरद पवार नई चिंता लेकर आगरा से रवाना होंगे. शरद पवार सड़क मार्ग से दिल्ली जाएंगे, इसके बाद वहां से मुंबई. महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान पर अब तक पवार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. आगरा दौरे की तस्वीरें वह लगातार सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं और खुद को चिंता मुक्त रखने की कोशिश भी कर रहे हैं. शरद पवार ताजमहल के पास ही आलीशान होटल में ठहरे हैं. उनके परिवार के सदस्यों के ताजमहल का दीदार करने की जानकारी भी सामने आई है.
more recommended stories
उप राष्ट्रपति ने दी नववर्ष की शुभकामनायें
नई दिल्ली, 12 अप्रैल 2021, (आरएनआई)।.
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले: पं बंगाल चुनाव लोकतंत्र की परीक्षा जहां भाजपा लोकतंत्र के लिये खतरा बनी
गोवर्धन [मथुरा], 12 अप्रैल 2021, (आरएनआई)।.
-
एशियाटिक इलेक्ट्रॉनिक्स लाया है आपके लिए न्यू मॉडल कूलर व पंखे
मुरादाबाद के टाउन हॉल स्थित कश्मीर.
-
भारत टेक्सटाइल लाया है आपके लिए लेडीज ड्रेसेस एक् से एक खूबसूरत लेडिज ड्रेसेस
मुरादाबाद चमक का पुल स्थित तहसील.