शादी समारोह में हादसा:जनरेटर के पंखे में उलझी बुजुर्ग शाल, कट गया हाथ, इलाज के दौरान मौत – Elderly Shawl Got Entangled In Generator Fan, Cut Off Hand, Died During Treatment In Agra


विलाप करतीं महिलाएं
– फोटो : अमर उजाला

आगरा के मंसुखपुरा थाना इलाके पलोखरा गांव में शादी समारोह की खुशियां गम में बदल गईं। दरअसल, जनरेटर के पंखे में बुजुर्ग व्यक्ति की शाल उलझ गई। जिससे उसका हाथ कट गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। शादी समारोह में कोहराम मच गया। 

जानकारी के अनुसार, पिनाहट इलाके के अंतर्गत गांव छदामीपुरा के रहने वाले रुस्तम सविता (75) गुरुवार शाम को अपने ही गांव के सुरेंद्र परिहार के पुत्र आशीष की बरात में लड़का पक्ष की तरफ से नाई का काम के लिए गांव पलोखरा थाना मंसुखपुरा गए थे। परिजनों के मुताबिक रात को बरात की गाड़ी को शुरू करने के लिए धक्का लगाया जा रहा था। 

पीछे खड़े बुजुर्ग को धक्का लगा और कंधे पर पड़ी शाल पास में चल रहे जनरेटर में उलझ गई। जनरेटर के पंखे से बुजुर्ग का हाथ फंसकर कट गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए सीएचसी केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया। 

यहां से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया। परिजन घायल बुजुर्ग को एसएन अस्पताल आगरा लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने बुजुर्ग रुस्तम को मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। 

परिजन बुजुर्ग के शव को घर लेकर पहुंचे। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बुजुर्ग व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया। शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया।

 



Source link