शादी से इंकार करने पर प्रेमिका बनी हत्यारन:पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर बॉयफ्रेंड को फावड़े से काटा और फिर.. – Girlfriend Turned Killer For Refusing Marriage: Along With Ex-boyfriend, Cut Boyfriend With Shovel


शादी से इंकार करने पर प्रेमिका बनी हत्यारन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आजमगढ़ में मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मैगपुर अमरौला गांव में नहर किनारे मिट्टी में दफन मिलने युवक के शव मामले का मंगलवार को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। युवक की हत्या फावड़े से प्रहार कर की गई थी। घटना को अंजाम मृतक की प्रेमिका ने ही अपने पूर्व प्रेमी की मदद से अंजाम दिया था। पुलिस ने आला कत्ल की बरामदगी के साथ ही दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। 

बिलरियागंज थाना क्षेत्र के छिछोरी गांव निवासी राम (22) पुत्र हरिनाथ दो फरवरी की सुबह छह बजे घर से निकला था और फिर लापता हो गया था। परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन के बाद तीन फरवरी को बिलरियागंज थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराया था। पांच फरवरी को मैगापुर गांव स्थित नहर के पास बकरी चरा रहे ग्रामीणों ने मिट्टी में दफन एक शव देखा। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को बाहर निकलवा कर शिनाख्त की कवायद में जुट गई। कुछ ही देर में शव की पहचान राम पुत्र हरिनाथ निवासी छिछोरी थाना बिलरियागंज के रुप में की गई। इसके बाद पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने कई टीमों को जांच में लगाया। 72 घंटे के अंदर ही पुलिस ने मंगलवार को हत्याकांड का खुलासा कर दिया। एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया ने बताया कि मैगापुर गांव निवासिनी रूबीना पुत्री सुक्खू से मृतक का प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था। रूबीना ने राम पर शादी का दबाव बनाया तो उसने इंकार कर दिया। इसी से क्षुब्ध होकर रूबीना ने अपने पूर्व प्रेमी रविंद्र कुमार निवासी बगहीडाड की मदद से राम की फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दिया और फिर शव को नहर के पास मिट्टी में दबा दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में रूबीना ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर लिया है। 



Source link