


शादी के 24 घंटे बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को छोड़ घर से गायब हो गया.
Amroha News: अमरोहा नगर कोतवाली इलाके के मोहल्ला कुरैशी के शिव दुआरा का मामला है. शादी के 24 घंटे बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को छोड़ घर से गायब हो गया. दुल्हन अपने पति के इंतजार में टकटकी लगाए कमरे में इंताजर करती रही. पुलिस ने दूल्हे को खोजने में जुटी है.
वक्त हो गया तो दूल्हा घर नहीं पहुंचा. परिजनों ने इसकी सुचना अमरोहा कोतवाली में दी. पुलिस ने दूल्हे की गुमशदगी दर्ज करते हुए खोजने में जुटी है. घर में खुशियों की जगह मातम पसरा है.
जानकारी के मुताबिक, अमरोहा जनपद के अमरोहा नगर कोतवाली इलाके के मोहल्ला कुरैशी के शिव दुआरा का है. यहां के रहने वाले खुर्शीद आलम की शादी 27 जनवरी को हुई थी. शादी के जश्न में परिवार खुशी से झूम रहा था. लेकिन ये खुशियां जल्द ही मातम में बदल गईं. शादी के 24 घंटे बाद यानि 29 जनवरी को दूल्हा अपनी नई नवेली पत्नी को छोड़कर गायब हो गया. खुर्शीद अपनी पत्नी को दवाई लेने के लिए कह कर घर से निकल गया और फिर घर नहीं लौटा.
जब आधी रात से जायदा हो गया समय तो दुल्हन को चिंता हुई. उसने अपने सुसरालवालों से पूछा तो खुर्शीद का पता न चल सका. जब इसकी सुचना लोगों में फैली तो सभी हैरत में पड़ गए. कुछ अनहोनी की आशंका जता रहे हैं. फिलहाल परिजनों ने इसकी सुचना पुलिस को दे दी है. पुलिस कार्रवाई में जुटी है. दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन उसके आसुओं को पोछने में लगे हैं.
more recommended stories
गर्दा उड़ा रहा है खेसारी लाल यादव का गाना ट्रैक्टर के ड्राईवर, रिलीज होते ही मिले लाखों व्यूज, देखें VIDEO
खेसारी लाल यादव का नया गाना.
कॅरोना की दहशत मे माँ बच्चे को नही दे पाई जन्म, दोनो की मोत :
मुरादाबाद: संवाददाता लगातार करोना के बढ़ते.
उपराष्ट्रपति ने रामानुजाचार्य को जयंती पर किया नमन
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार.
UP सरकार का आदेश, RTPCR टेस्ट नेगेटिव आने पर भी दिखे सिम्टम्स तो कोरोना मरीज माना जाए
लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए.