सीमा पर दुश्मनों को जोर का झटका देगा मिसाइल बॉय का ये ‘हाईटेक दस्ताना’, खूबियां जानकर हो जाएंगे हैरान


रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. यहां के युवा वैज्ञानिक और मिसाइल बॉय नाम से मशहूर श्याम चौसरिया ने भारतीय सेना के लिए कमाल का हाईटेक दस्ताना तैयार किया है. ये दस्ताना सीमा पर फेस ऑफ की स्थिति में भारतीय सैनिकों की मदद करेगा. ऐसी स्थिति में जवान इस दस्ताना के जरिए दुश्मनों को झोर का झटका दे सकेंगे. इसके अलावा ये दस्ताना ठंड से भी जवानों को बचाने में सक्षम है. हाल में ही सीमा पर भारत चीन सैनिकों के झड़प को देखते हुए श्याम ने ये दस्ताना तैयार किया है.

श्याम चौरसिया ने बताया कि ये दस्ताना 10 हजार वोल्ट से ज्यादा का झटका सकता है. इसके इस्तेमाल से जिसे भी करेंट लगेगा वो वहीं बेहोश हो जाएगा. इसके अलावा भी इस दस्ताने में कई खास खूबियां हैं. श्याम का दावा है कि इस दस्ताना के जरिए जवान दो किलोमीटर दूर से ही दुश्मनों पर गोली भी दाग सकतें है.

ट्रांसमीटर से कर सकते हैं फायरिंग
बता दें कि इस हाईटेक दस्ताने में लगे ट्रांसमीटर का रिसीवर बंदूक की ट्रिगर से जुड़ा होता है. जो इमरजेंसी के वक्त जवान हाथ में पहने दस्ताने का इस्तेमाल कर ट्रांसमीटर के जरिए ट्रिगर को दबा कर दुश्मनों पर वार कर सकता है. श्याम ने इसका प्रोटोटाइप मॉडल को पूरी तरह तैयार कर लिया है.

बिना बिजली के करता है काम
श्याम ने बताया कि इस दस्ताने को बिना बिजली के मदद से चलाया जा सकता है. इसे चलाने के लिए सिर्फ 3.7 वोल्ट की बैटरी की जरूरत पड़ती है. बताते चलें कि इस दस्ताने को बनाने में करीब 9 हजार रुपये खर्च हुए हैं. इसके अलावा लेदर, कपड़े, कैपेसीटर, नैनो रेडियो कंट्रोल,डायनमो,गियर मोटर के अलावा और भी कई चीजों का इस्तेमाल किया गया है.

रक्षा मंत्रालय को लिखा पत्र
श्याम ने बताया कि इस दस्ताने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्रालय को पत्र के जरिए अवगत भी कराया है. ताकि वो इसका ट्रायल सेना के अफसरों के सामने भी कर सकें. बता दें कि श्याम ने इसे मेरठ के एमआईईटी इंजिनियरिंग कालेज के अटल कम्युनिटी इन्नोवेशन सेंटर में तैयार किया है, जो नीति आयोग के अंतर्गत काम करती है. श्याम वाराणसी के निजी आईआईटी कॉलेज के अलावा एक नामी स्कूल में इनोवेटर टीचर के तौर पर भी काम करतें हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 16:05 IST



Source link