सीएम योगी का आदेश, बोले- कानून-व्यवस्था और बेहतर करें, हफ्ते में एक दिन शहीद स्थलों पर बजे देशभक्ति की धुन


गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के साथ निर्माण परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिये हैं. गोरखपुर में आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक में गोरखपुर मण्डल के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि चल रही विकास परियोजनाएं भ्रष्टाचार मुक्त हों और पारदर्शिता, गुणवत्ता और समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए और कानून व्यवस्था के सामने कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए.

सरकारी बयान के अनुसार, मुख्‍यमंत्री ने गोरखपुर मण्डल के विकास कार्यक्रमों, कानून-व्यवस्था एवं 10 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की प्रगति की जिलेवार विस्तृत समीक्षा की. इस अवसर पर उन्होंने गोरखपुर के गायत्रीनगर की दो लाभार्थियों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की. उन्‍होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक परियोजना के लिये एक नोडल अधिकारी अवश्य नामित किया जाए और बाढ़ नियंत्रण से सम्बंधित सभी तैयारियां समय से पूर्व ही पूर्ण कर ली जाएं तथा संवेदनशील बांधों की मरम्मत का कार्य बरसात से पूर्व करा लिया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि महानगर में जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए नालों की साफ-सफाई आदि कार्यां को समय से कराया जाए तथा कार्यों की नियमित निगरानी भी की जाए. उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी तैनाती स्थल पर रात्रि में रुकें.

अपराधियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए
मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों से बेहतर संवाद स्थापित किया जाए. माह में कम से कम एक बार उनके साथ बैठक किया जाये. अधिकारीगण जनता के प्रति संवेदनशील होकर उनकी समस्या का समाधान करें.

कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए, पुलिस थानों पर आने वाले लोगों के लिए बैठने, पेयजल आदि की व्यवस्था हो. शिकायतों की सुनवाई संवेदनशीलता के साथ की जाए. पुलिस थानों पर अनावश्यक पड़े सामानों का नियमानुसार निस्तारण भी कराया जाए. पुलिस पेट्रोलिंग को व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ाया जाए. सप्ताह में एक दिन शहीद स्थलों/पर्यटन स्थलों पर पुलिस बैंड द्वारा देशभक्ति की धुन बजाई जाए.

वहीं, बैठक के दौरान मण्डल के सभी जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जनपद के विकास कार्यक्रमों की प्रगति तथा पुलिस अधिकारियों ने कानून-व्यवस्था के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया.

आपके शहर से (गोरखपुर)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Bjp government, UP news, Yogi adityanath



Source link