सीएम योगी बोले :सबको सुलभ न्याय मिले इसके लिए कार्यपालिका और न्यायपालिका मिलकर कार्य करें – Cm Yogi Reached Prayagraj, Took Part In The Ceremony Of Allahabad High Court Bar Association


Prayagraj News : इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यक्रम में बोलते मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के १५०वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोगों को सस्ता,त्वरित और सुलभ न्याय के लिए न्यायपालिका और कार्यपालिका को मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने सरकार की ओर से अधिवक्ताओं के हितों के लिए किए जा रहे कार्यों का सिलसिलेवार जिक्र किया। इसके साथ ही सीएम ने प्रयागराज को शिक्षा और न्याय का हब बनाने का भी भरोसा दिलाया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वाहन पार्किंग और अधिवक्ता चैंबर्स केलिए मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के निर्माण के लिए सरकार ने ६४० करोड़ रुपये का बजट पहले ही जारी कर दिया है। इसके अलावा इलाहाबाद को शिक्षा का हब बनाने के लिए उनकी सरकार कटिबद्ध है। इस क्षेत्र में वह काम कर रही है। राष्ट्रीय स्तर का डॉ. राजेंद्र प्रसाद विधि विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन से भूमि अधिग्रहण के लिए कहा गया है। इसका प्रस्ताव पहले की कैबिनेट से पास हो चुका है।



Source link