School Closed:वाराणसी में अब चार जनवरी तक बंद रहेंगे 8वीं तक के सभी स्कूल, Dm ने जारी किया आदेश – All Schools Up To 8th Will Remain Closed In Varanasi Till 4 January Dm Issued Order


कोहरे और ठंड में स्कूल जाते बच्चे।(फाइल)

ख़बर सुनें

 शीतलहर को देखते हुए वाराणसी में चार जनवरी तक 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। इस बाबत आदेश जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने रविवार को जारी किया। डीएम का आदेश प्राथमिक विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई और मदरसा बोर्ड के सभी स्कूलों पर लागू होगा।

बीते 29 दिसंबर को बढ़ती ठंड के कारण स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद करने का आदेश जारी हुआ था। गिरते तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए कक्षा 8वीं तक के विद्यालयों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

परिषदीय स्कूलों में ठंड की छुट्टियां शुरू

वहीं जिले के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय स्कूलों में ठंडी की छुट्टियां घोषित हो गईं। अब विद्यालय 16 जनवरी सोमवार को खुलेंगे। परिषदीय विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन और 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश होता है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद पाठक ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में शीतकालीन अवकाश पहले से तय था।

यह आदेश केवल परिषदीय स्कूलों के लिए है। ठंड और शीतलहर के चलते जिलाधिकारी के निर्देश पर आगे यदि अवकाश घोषित होंगे तो वह अन्य स्कूलों के लिए मान्य होंगे।

विस्तार

 शीतलहर को देखते हुए वाराणसी में चार जनवरी तक 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। इस बाबत आदेश जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने रविवार को जारी किया। डीएम का आदेश प्राथमिक विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई और मदरसा बोर्ड के सभी स्कूलों पर लागू होगा।

बीते 29 दिसंबर को बढ़ती ठंड के कारण स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद करने का आदेश जारी हुआ था। गिरते तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए कक्षा 8वीं तक के विद्यालयों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

परिषदीय स्कूलों में ठंड की छुट्टियां शुरू

वहीं जिले के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय स्कूलों में ठंडी की छुट्टियां घोषित हो गईं। अब विद्यालय 16 जनवरी सोमवार को खुलेंगे। परिषदीय विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन और 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश होता है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद पाठक ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में शीतकालीन अवकाश पहले से तय था।



Source link