संभल में फैला हेपेटाइटिस सी संक्रमण, असमोली क्षेत्र के गांव में 129 लोग शिकार, जांच में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम


संभल. उत्तर प्रदेश के संभल जिले के असमोली क्षेत्र के एक गांव में 129 लोग हेपेटाइटिस सी (Hepatitis-C) से संक्रमित पाए गए हैं. इस संक्रमण की पुष्टि होते ही प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गये हैं. यह बीमारी कैसे फैली इसका पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की जांच टीमें जुट गई हैं.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) असमोली के प्रभारी डॉ मनोज चौधरी ने बताया कि हमने असमोली क्षेत्र के गांव रामनगर में पिछले आठ-दस दिनों में लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया है. उन्होंने बताया कि 233 लोगों का परीक्षण किए जाने पर 129 लोगों की जांच रिपोर्ट में हेपेटाइटिस सी की पुष्टि हुई. चौधरी ने बताया कि हेपेटाइटिस सी एक वायरल संक्रमण है जो मुख्य रूप से रक्त के माध्यम से फैलता है. उन्होंने कहा कि हम लोग इसकी पड़ताल करेंगे कि यह बीमारी किस वजह से फैल रही है.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पास में स्थित चीनी मिल का पानी जमीन के अंदर आने से यहां का पानी पीला हो रहा है. इसी वजह से गांव में बीमारी फैल रही है. वहीं हेपेटाइटिस सी के मरीजों का मामला सामने आने के बाद जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि यह बीमारी वायरल डिजीज है और इससे पानी का कोई ज्यादा लेना देना नहीं है. हालांकि बंसल ने कहा कि गांव में पीने के लिए शुद्ध जल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.

संक्रमित लोगों के उपचार के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को हेपेटाइटिस सी से संक्रमित लोगों का उचित उपचार सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की भी व्यवस्था की जा रही है.

बीमारी से अब तक किसी की मौत नहीं
डीएम ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पहले से ही भूमिगत जल प्रदूषण के मामले की जांच में लगा है और पूरी जांच एक सप्ताह में आ जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बीमारी से किसी की भी मौत की बात संज्ञान में नहीं है.

आपके शहर से (संभल)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Hepatitis C, Sambhal News, UP news, WHO



Source link