Saharanpur: ग्रामीणों को मिली सौगात, 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो पर लगी हेल्थ एटीएम मशीन


रिपोर्ट – निखिल त्यागी
सहारनपुर में बसपा सरकार के शासन में राजकीय मेडिकल कॉलेज की पिलखनी में स्थापना हुई थी. मायावती सरकार में बनाए गए इस राजकीय मेडिकल कॉलेज के बनने से स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य संबंधी इलाज में काफी राहत मिलनी शुरू हुई. इससे पहले जनपद के मरीज दूसरे राज्यों में जाकर अपना इलाज करा रहे थे. अब मौजूदा राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओ को लेकर गंभीरता दिखाई है. जिसके फल स्वरूप अब मरीजों को मशीनों द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं मिलने की आस पूरी होती नजर आ रही है. पिछले दिनो स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक द्वारा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया. अब सरकार की ओर से मेडिकल कॉलेज में हेल्थ चेकअप के लिए एटीएम मशीने लगाने की योजना है.

योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के मेडिकल कॉलेज पिलखनी में मरीजों के चेकअप के लिए हेल्थ एटीएम मशीन की सुविधा दी है. अब मरीजों को अपनी बीमारी से संबंधित जांच के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इससे पहले कोई भी मरीज अपनी जांच कराने के लिए अभी तक घंटों इंतजार कर रहा था, उसके बाद भी उसकी रिपोर्ट समय से नहीं मिल पा रही थी. जिसके लिए उक्त मरीज को अगले दिन फिर से अस्पताल के चक्कर काटने पड़ते थे. स्वास्थ्य विभाग को सरकार द्वारा दिए गए हेल्थ एटीएम अति शीघ्र मरीजों के लिए उपलब्ध होगा. जिससे राजकीय मेडिकल कॉलेज मे अब मरीजों को अच्छे स्वास्थ्य सेवाएं मिलने की आशाएं पूरी हो जाएंगी.

जांच कराने में होगी सुविधा
राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी के अलावा सीएचसी नकुड़ व सीएचसी मुजफ्फराबाद मे भी हेल्थ एटीएम स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए जाएंगे. जिसके परिणाम स्वरूप अब देहात क्षेत्र से जुड़े लोग जिन्हें पहले चेकअप के लिए जिला अस्पताल जाना होता था, अब वह अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही अपनी जांच करा सकेंगे. जिससे मरीजो को अब समय के साथ-साथ धन की भी बचत होना सुनिश्चित है.

मरीजों की 60 से अधिक जांच निशुल्क होगी
सीएमओ संजीव मांगलिक ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मरीजों की समय से जांच के लिए यह हाईटेक मशीन प्राथमिकता के आधार पर अस्पतालों में लगाई जा रही है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार इस विषय को लेकर काफी गंभीर है. सीएमओ ने बताया की जिला अस्पताल, टीवी अस्पताल, महिला अस्पताल, सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो व नगरीय स्वास्थ्य केंद्रो पर यह हेल्थ एटीएम मशीने लगाई जाएंगी.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगा
उन्होंने बताया कि खनन विभाग द्वारा दी गई चार हेल्थ एटीएम मशीनों को सढौली, नकुड़, सरसावा व मुजफ्फराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो पर लगा दिया गया है. इन मशीनों से मरीजों की 60 से अधिक जांच हो जाएंगी. जिनमे किडनी, लीवर, प्रेगनेंसी, ब्लड, शुगर ब हिमोग्लोबिन आदि जांच कम समय मे इस मशीन के माध्यम से हो जाएंगी. सीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि हाईटेक मशीनों द्वारा किए जाने वाले सभी टेस्ट निशुल्क किए जाएंगे.

Tags: Saharanpur news



Source link