बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद डायरेक्टर एसएस राजमौली संग जूनियर एनटीआर और रामचरन ने दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती में शामिल होकर फिल्म की सफलता का आशीर्वाद मांगा था। दशाश्वमेध घाट पर वैदिक रीति रिवाज से दर्शन-पूजन के बाद बजड़े पर सवार होकर मां गंगा की आरती देखी थी। बाबा विश्वनाथ और मां गंगा की कृपा ही है कि हॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में ‘आरआरआर’ के गाने को इतना बड़ा सम्मान मिला है।
फिल्म आरआरआर (राइज रौर रिवोल्ट) के डायरेक्टर एसएस राजमौली संग जूनियर एनटीआर और रामचरन समेत अन्य कलाकार 22 मार्च 2022 को वाराणसी आए थे। बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन के बाद सभी दशाश्वमेध घाट पर पारंपरिक परिधान में गंगा आरती में शामिल हुए थे।
दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती के आयोजक गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने कहा कि ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ को ऑस्कर खिताब मिलने से बेहद खुशी हुई है। सोमवार शाम आरती से पहले मां गंगा के लिए विशेष दीपदान किया जाएगा।
गंगा सेवा निधि के कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी और सचिव सुरजीत सिंह व हनुमान यादव ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ‘आरआरआर’ को मां गंगा का आशीर्वाद मिला है। बताया कि जूनियर एनटीआर और रामचरण महादेव की नगरी और काशीवासियों के फैन हो गए थे। दोनों कलाकारों ने कहा था कि काशीवासियों का यह प्यार हमें जरूर सफलता की ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
काशी विश्वनाथ मंदिर के न्यास अध्यक्ष प्रोफेसर नागेंद्र पांडेय ने कहा कि कुछ उपलब्धियां बधाइयों की सीमाओं से बहुत बड़ी होती हैं। ‘आरआरआर’ के गीत को ऑस्कर मिलने पर फिल्म के संगीतकार, निर्देशक, गायकों, कलाकारों, निर्माता, वितरक, सभी भारतवासियों और वैश्विक दर्शकों को बधाई।