Rose Day 2023:50 रुपये का बिका गुलाब का एक फूल, आर्टिफिशियल फूलों की बढ़ी मांग – Increased Demand For Artificial Flowers On Rose Day


गुलाब के फूल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वेलेंटाइन वीक का आगाज 7 फरवरी से हो रहा है। रोज डे होने के चलते युवा सबसे ज्यादा गुलाब के फूल की खरीदारी कर रहे हैं। एक गुलाब का फूल 50 रुपये तक का बिका। युवाओं ने गुलाब के फूल की एडवांस बुकिंग कराई है। वहीं, आर्टिफिशियल फूलों की भी मांग रही।

युवाओं में वेलेंटाइन वीक को लेकर खासा उत्साह होता है। प्रेम के प्रतीक वेलेंटाइन वीक को बाजारों में तैयारियां कर ली गई हैं। गिफ्ट गैलरियां, फूल विक्रेता, होटल, रेस्टोरेंट में सजावट की जा चुकी है। इस बार उपहार के सामान में लव मीटर, म्यूजिकल हर्ट युवाओं के जमकर लुभा रहे हैं। अधिकतर उपहार पारंपरिक नजर आ रहे हैं, चाहें वह ग्रीटिंग्स, कीरिंग्स हो या फिर टेडी बीयर। युवाओं के मुताबिक जरूरती और प्रेम का इजहार करने वाले उपहार ही उनकी प्राथमिकता में हैं। अपने प्रेमी को जरूरती सामान देकर भी प्रेम का इजहार किया जा सकता है। बाजार में 50 रुपये कीमत से लेकर काफी महंगा उपहार का सामान उपलब्ध है।

आज है रोज डे

आज रोज डे है। अधिकतर लोग इस दिन पार्टनर को रिश्तों को मजबूत करने और प्यार के इजहार के लिए रोज गिफ्ट करते हैं। लाल गुलाब प्यार, सुंदरता का प्रतीक होता माना जाता है।

इस बार गुलाब के फूल कम आ रहे हैं। इसलिए 40 से 50 रुपये प्रति गुलाब का फूल बेचा जा रहा है। पिछले साल की अपेक्षा बाजार में फूल कम है। – टिंका, फूल विक्रेता

आगरा से फूल मंगाना पड़ रहा है। शादियों का सहालगों होने के चलते फूल की खपत अधिक हो रही है। गुलाब के फूल के लिए एडवांस बुकिंग तक कराई गई है। – अशोक सैनी, फूल विक्रेता



Source link