नई दिल्ली: टीवी के सबसे विवादित रियलिटी शो में यूं तो आए दिन कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है जिसके चलते कंटेस्टेंट या फिर ये शो सुर्खियों में आ जाता है. शो की कंटेस्टेंट डोनल बिष्ट अपने बोल्ड अंदाज के लिए चर्चा में बनी हुई हैं और इसी बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू सामने आ गया है जिसमें उन्होंने कास्टिंग काउच को लेकर अपना अनुभव बताया था.
साथ सोना चाहता था डायरेक्टर
इस इंटरव्यू में डोनल बिष्ट ने बताया है कि किस तरह करियर के शुरुआती दौर में उन्हें एक ऐसा ऑफर मिला था जिसके सदमे से वह आज तक नहीं उबर पाई हैं. दरअसल डायरेक्टर ने फिल्म के बदले डोनल बिष्ट से साथ सोने की फरमाइश कर दी थी. साल 2020 में दिए गए इस इंटरव्यू में डोनल ने बताया था कि उनके साथ कास्टिंग काउच की एक भयावह घटना हुई थी.
इंडस्ट्री में नई आई थीं डोनल बिष्ट
एक्ट्रेस ने उस निर्देशक के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई थी. ये घटना डोनल के करियर के शुरुआती दौर की है जब कास्टिंग काउच के एक वाकये ने उन्हें गहरा सदमा दिया था. एक्ट्रेस ने बताया कि वह कई हफ्तों तक सदमे में रही थीं. उन्होंने बताया कि साउथ के एक फिल्ममेकर ने रोल के बदले डोनल से साथ सोने को कहा था.