Road Accident:मिर्जापुर से प्रयागराज जा रही प्राइवेट बस पलटी, नौ यात्री घायल, एक रेफर – Road Accident In Mirzapur To Prayagraj Private Bus Overturned Nine Passengers Injured


मिर्जापुर से प्रयागराज जा रही प्राइवेट बस पलटी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मिर्जापुर के लालगंज से प्रयागराज जा रही प्राइवेट बस रविवार सुबह कुशियारा जंगल के सामने पलट गई। हादसे में नौ यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में भर्ती कराया। यहां से एक यात्री को मंडलीय अस्पताल को रोफर कर दिया गया। 

लालगंज तहसील मुख्यालय से प्रतिदिन प्रयागराज जाने वाली एक प्राइवेट बस सोमवार सुबह अपने तय समय से रवाना हुई। लालपुर-गैपुरा मार्ग पर कुशियारा जंगल के सामने बस अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर चीखपुकार मच गई। बस पलटने की खबर लगते ही पास-पड़ोस के गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और सूचना थानाध्यक्ष लालगंज को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया। यहां से गंभीर रूप से घायल एक यात्री को प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि बाकी अन्य को डिस्चार्ज कर दिया गया। थानाध्यक्ष ज्ञानू प्रिया ने बताया कि बस में सवार बाकी सवारी सुरक्षित हैं।



Source link