रामपुर. यूपी के रामपुर में शनिवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में करीब 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 यात्री घायल हो गए. यह हादसा कोतवाली सिविल लाइंस के बाईपास के समीप नेशनल हाईवे 24 पर उस वक्त हुआ जब एक ट्रक और प्राइवेट बस की आमने सामने टक्कर हो गई. यात्रियों से भरी प्राइवेट बस शाहजहांपुर से दिल्ली जा रही थी. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. एक यात्री की हालत गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की वजह का पता अभी नहीं चल सका है. आशंका जताई जा रही है कि ट्रक ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 17, 2022, 07:05 IST