Ram Navami:वाराणसी में रामकलश यात्रा के साथ गूंज उठा जय सियाराम का नारा, अखंड भारत में रामराज्य की कामना – Ram Navami 2023 Slogan Of Jai Siyaram Resonated With Ram Kalash Yatra In Varanasi


श्रीराम ध्वजा एवं पवित्र रामकलश यात्रा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भगवान श्रीराम के प्राकट्योत्सव के अवसर पर श्रीराम ध्वजा एवं पवित्र रामकलश यात्रा सुभाष भवन से रामलीला मैदान तक निकाली गई। सिर पर पवित्र रामकलश लेकर महिलाएं चलीं तो जय सियाराम का नारा गूंज उठा। वहीं, श्रीराम ध्वजा लेकर चलने वाले युवाओं ने जोश में नारा लगाया। यात्रा में शामिल सभी लोगों को एक ही मकसद था कि अखंड भारत बने और इसमें रामराज्य की स्थापना हो।

पातालपुरी मठ के महंत बालक दास ने श्रीराम ध्वजा यात्रा का नेतृत्व किया। रामपंथ के पंथाचार्य डा. राजीव ने कहा कि अगर पाकिस्तान और अन्य मुस्लिम देश भगवान श्रीराम की ध्वजा फहराएं तो उनके देश में भी समृद्धि आ जाएगी। आज राम नाम की ही वजह से भारत शांति के मामले में दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। 

महंत बालक दास ने कहा कि सनातनी हो या गैर सनातनी सबको अपने घर में खुशहाली के लिए राम ध्वजा को अपने घर पर लगाना चाहिए। यात्रा में डॉ अर्चना भारतवंशी, डॉ. मृदुला जायसवाल, नजमा परवीन, नाजनीन अंसारी आदि लोगों ने भाग लिया।



Source link