प्यार में धोखा खाए लोगों से आधा किराया लेता है ई-रिक्शा चालक रिंकू, दिल छू लेने वाली है वजह


हाइलाइट्स

रिंकू बताते हैं कि उन्होंने एक लड़की के चक्कर में अपना सब कुछ लुटा दिया
रिंकू अब ई-रिक्शा चलाकर अपना भरण पोषण कर रहे हैं
रिंकू कहते हैं कोई और इस चक्कर में न पड़े इसलिए स्लोगन लिखा है

लखीमपुर खीरी. यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले रिंकू ने एक लड़की से इश्क और मोहब्बत में अपना सब कुछ लुटा दिया. अब वो लखीमपुर की सड़कों पर ई-रिक्शा चलाता है. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि रिंकू अपनी तरह बेवफाई के शिकार हुए लोगों से सिर्फ आधा किराया लेता है. इतना ही नहीं उसने अपने ई-रिक्शे के शीशे पर लिखा है “पहले थे दीवाने अब लगे कमाने” और अंदर लिखा “हम भी कभी रईश थे, दिल की दुनिया लुटा बैठे, “वक्त ऐसा पलटा ऑटो चला बैठे”. इतना ही नहीं ऑटो पर यह भी लिखा है ‘बेवफाओं से सावधान’.

मामला लखीमपुर खीरी जिले में थाना सदर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां एक लड़की के चक्कर में अपना समय और पैसा लुटाने वाले रिंकू ने अब शहर की सड़कों पर ही ई-रिक्शा चलाना शुरू कर दिया है. प्यार में सब कुछ लुटाने वाले ई-रिक्शा चालक रिंकू बताते हैं कि उन्होंने एक लड़की से प्यार किया था और उसके चक्कर में सब कुछ लुटा दिया. अपना रुपया-पैसा और वक्त सब कुछ गंवा दिया, लेकिन वह हाथ न आई. तब जाकर उसकी आंखें खुली. और वह ई-रिक्शा चलाने लगा.

लड़कियों से लेते हैं पूरा किराया
दिलचस्प बात यह है कि प्यार में लुटे-पिटे रिंकू अपने ई-रिक्शा पर बैठने वाली लड़कियों से तो पूरा किराया वसूलते हैं और प्यार में धोखा खाए लोगों से आधा किराया. रिंकू कहते हैं कि हमने अपने रिक्शे पर “बेवफाओं से सावधान” “पहले थे दीवाने, अब लगे कमाने” यह सब इसलिए लिखा है कि जो लोग इश्क और प्यार के चक्कर में अपना समय और सब कुछ लुटा रहे हैं वह हमसे सीख लें और इस चक्कर में न पड़ें. अपना कमाई करें और अपने घर, बीवी, बच्चों और परिवार का पेट पालें.

लोगों को जागरूक करने के लिए लिखा स्लोगन
रिंकू बताते हैं कि पीरा में धोखा खाने के बाद उनकी आंखें खुली. अब उन्होंने लोन पर ई-रिक्शा लिया है जिसे चलाकर वह अपना पेट पालते हैं. रिंकू ने कहा कि उन्होंने ई-रिक्शा में ऐसे स्लोगन इसलिए लिखें हैं ताकि उनकी तरह और कोई प्यार मोहब्बत के चक्कर में अपना सब कुछ न लुटा बैठ. इतना ही रिंकू प्यार में धोखा खाए लोगों से आधा किराया लेकर उसे उसके गंतव्य तक पहुंचाते हैं.

Tags: Lakhimpur Kheri News, UP latest news



Source link