पुरानी पेंशन योजना:गोरखपुर बस्ती मंडल में बिजली कर्मियों का हड़ताल, नाराज अभियंताओं ने बंद किए Cug नंबर – Demonstration In Gorakhpur Regarding Restoration Of Old Pension Scheme


गोरखपुर में धरने पर बैठे बिजली कर्मचारी।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

गोरखपुर और बस्ती जिले में पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। संयुक्त संघर्ष समिति (बिजली निगम) की तरफ से विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया गया। बुधवार को धरना दे रहे अभियंताओं व कर्मचारियों ने अपने आधिकारिक सीयूजी मोबाइल बंद कर दिए। फाल्ट या बिजली संबंधी परेशानी पर उपभोक्ता सीधे संपर्क नहीं कर सकेंगे। सिर्फ, मुख्य अभियंता, अधीक्षण और अधिशासी अभियंताओं के सीयूजी नंबर ऑन हैं।

बृहस्पतिवार रात 10 बजे से सभी कर्मचारी 72 घंटे की हड़ताल पर चले जाएंगे। कार्य बहिष्कार के दौरान बिजली घरों का जिम्मा संविदाकर्मियों के जिम्मे रहने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें- सरकारी विभागों पर 107 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया, होगी वसूली



Source link