प्रयागराज. प्रदेश में भीषण तपिश का दौर जारी है. प्रयागराज में गर्मी ने नई ऊंचाई छूई हैं. प्रयागराज जिला गुरुवार को देश का सबसे गर्म स्थान रहा है. संगम नगरी में दिन का अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 2013 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब प्रयागराज में दिन में तापमान 45.9 डिग्री तक पहुंच गया. इससे ज्यादा दिन का अधिकतम तापमान पूरे देश में कहीं दर्ज नहीं किया गया. इतना ही नहीं 45.8 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ कानपुर देश का दूसरा सबसे गर्म स्थान रहा.
सिर्फ प्रयागराज ही नहीं बल्कि यूपी के तमाम शहरों में गर्मी और तपिश अपने चरम पर है. हाल यह है कि जितनी गर्मी राजस्थान में पड़ रही है. उससे ज्यादा गर्म यूपी के शहर हो रहे हैं. राजधानी लखनऊ में भी तापमान नई ऊंचाई की ओर है. गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान लखनऊ में 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
तपिश के मामले में कानपुर दूसरे नंबर पर रहा जहां दिन का अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आगरा दूसरे नंबर पर रहा जहां 45.6 डिग्री सेल्सियस और झांसी तीसरे नंबर पर रहा जहां दिन का अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री दर्ज किया गया. लखनऊ, रायबरेली, सुल्तानपुर, वाराणसी जैसे शहरों में भी दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया.
इस भीषण तपिश के बीच मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 30 अप्रैल से प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम में बदलाव आ सकता है. 30 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं जबकि 1 मई को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं अंधड़ के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इससे थोड़ी राहत मिलने की गुंजाइश तो है लेकिन तेज अंधड़ पर नुकसान की भी आशंका है. बता दें कि इन दिनों यूपी के किसी न किसी शहर में इतनी गर्मी पड़ रही है जिससे उसका स्थान देश के सबसे गर्म स्थानों में हो रहा है बुधवार को झांसी देश का दूसरा सबसे गर्म जिला था
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bad weather, UP news
FIRST PUBLISHED : April 29, 2022, 01:19 IST