Prayagraj News : नैनी केंद्रीय कारागार।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
उमेश पाल हत्याकांड के बाद केंद्रीय कारागार में मेल-मुलाकात को लेकर नियम सख्त कर दिए गए हैं। अब माफिया अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्यों से कोई भी अकेले में मुलाकात नहीं कर सकेगा। ऐसे कुख्यात अपराधियों से मुलाकात के दौरान एलआईयू मौजूद रहेगी। नैनी केंद्रीय कारागार में अतीक अहमद का पांच लाख का इनामी बेटा अली बंद है। इसके अलावा अतीक गैंग के कुल सात सदस्यों को सूचीबद्ध किया गया है।
साथ ही पश्चिम उत्तर प्रदेश से प्रशासनिक आधार पर यहां भेजे गए चार बड़े अपराधी भी इस सूची में शामिल किए गए हैं। फिलहाल जेल प्रशासन ने दो दर्जन कुख्यात अपराधियों की लिस्ट बनाई है। इसमें मुख्तार गैंग के भी गुर्गे शामिल हैं। यह लिस्ट जेल मुख्यालय व जिला पुलिस को भेजा जाएगी। इस लिस्ट में शामिल अपराधियों की मुलाकात अकेले में नहीं होगी। इनसे किसी के मिलने आने पर जेल प्रशासन एलआईयू को इसकी जानकारी देेगा।