प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की सामूहिक हत्या के मामले में आधा दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. अभी तक पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नहीं लगा है. ऐसे में इस संगीन मामले की जांच अब STF को सौंप दी गई है.
वहीं पुलिस सूत्रों और परिवार के लोगों ने दो महिलाओं के साथ रेप की भी आशंका जताई है. आशंका है कि रेप का विरोध करने पर पूरे परिवार का कत्ल किया गया है. दरअसल मृतक परिवार की 22 साल की दिव्यांग बेटी और बहू के शरीर पर कपड़े नहीं थे. दोनों के शव नग्न हालत में कमरे के बाहर पाए गए थे. हत्या की वारदात के बाद घर में आग भी लगाई गई थी, जिसमें बहू का बेडरूम जलकर राख हो चुका है. आग लगाने की वजह फिलहाल साफ नहीं है. आशंका है कि पूरे परिवार का कत्ल करने के बाद कातिल सभी को जला देना चाहते थे.
इस घटना में 5 साल की बच्ची केवल जीवित बची है. बच्ची के शरीर पर चोट के कोई निशान भी नहीं है. बच्ची अपने कमरे में सोई हुई थी और संभावना है कि बदमाशों की उस पर नजर नहीं पड़ी. 5 साल की मासूम कुछ भी बोल सकने की हालत में नहीं है. पुलिस छोटी सी बच्ची के सहारे कातिलों का पता लगाने की कोशिश में है.
प्रयागराज में लगातार हो रही सामूहिक हत्याओं से तमाम सवाल उठ रहे हैं. पीड़ित परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों में इसे लेकर गहरी नाराजगी है. पुलिस ने परिवारवालों को सूचना दिए बिना ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए मार्च्युरी भिजवा दिया था. परिवारवालों का कहना है कि अगर 24 घंटे के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह आंदोलन शुरू कर सकते हैं.
पुलिस प्रशासन के रवैये को लेकर परिवार वालों और करीबियों में जबरदस्त नाराजगी है. परिवार का साफ कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी और किसी पर भी उन्हें शक नहीं है. ऐसे में शासन ने अब मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दिया है.
आपके शहर से (इलाहाबाद)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Murder case, Prayagraj News, UP STF