परिवहन सचिव के अनुसार सभी इलेक्ट्रिक बसें वातानुकूलित और आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं

बिहार में आज से इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा।एलेक्ट्रिक बसों के परिचालन का शुभारंभ सीएम नीतीश खुद करेंगे।इस मौके पर डिप्टी सीएम रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद,भवन निर्माण विभाग मंत्री अशोक चौधरी और परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी उपस्थित रहेंगे। परिवहन मंत्री शीला कुमारी के अनुसार इलेक्ट्रिक बसों के फ्लैग के साथ लक्जरी,डीलक्स और सेमी डीलक्स बसों को भी मुख्यमंत्री द्वारा रवाना किया जाएगा।इस संबंध में परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि राज्य की जनता को सस्ती,सुलभ,सुगम, सुरक्षित और अत्याधुनिक सुविधा से परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए कुल 70 बसों का शुभारंभ किया जा रहा है।इस में 15 लग्जरी, 25 डीलक्स और 30 सेमी डीलक्स बसों का परिचालन बिहार के 43 अलग-अलग रूट पर किया जा रहा है।