

हाइलाइट्स
प्रयागराज के गंगापार थरवाई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने जघन्य सामूहिक हत्याकांड की निंदा की है.
प्रयागराज. यूपी के प्रयागराज के गंगापार थरवाई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में शुक्रवार की रात एक ही परिवार के पांच लोगों की धारदार हथियार से हत्या के बाद हड़कंप मचा हुआ है. यही नहीं, इस घटना के बाद सूबे का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने जघन्य सामूहिक हत्याकांड की निंदा की है. उन्होंने पीड़ित परिवार के सदस्य सुनील यादव से मिलने के बाद कहा कि परिवार पर दुख का पहाड़ टूटा है और हम आपके साथ हैं. इसके साथ प्रसपा चीफ ने सीएम योगी आदित्यनाथ से ऐसी जघन्य घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है. बता दें कि मृतक राजकुमार यादव का पुत्र सुनील किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से बाहर था, इसलिए वह बच गया.
शिवपाल सिंह यादव ने यूपी सरकार से मांग करते हुए कहा है कि इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी हो, ताकि घटना का पर्दाफाश हो सके. इसके साथ उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की है, जिससे जो परिवार बचा है वह खड़ा हो सके. इसके साथ उन्होंने कहा कि परिवार में बची पांच साल की मासूम की शिक्षा का खर्च भी सरकार उठाए. यही नहीं, उन्होंने परिवार के अकेले बचे सदस्य सुनील यादव को सरकारी नौकरी और सुरक्षा देने की भी मांग की है.
पीड़ित की मदद के लिए योगी से मिलेंगे शिवपाल
प्रसपा चीफ शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वह प्रयागराज से लखनऊ जाकर सीएम योगी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह ज्ञापन देकर पीड़ित परविार के सदस्य सुनील यादव को मुआवजा, सरकारी नौकरी और सुरक्षा देने की मांग करेंगे. वहीं, शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर अपना नरम रुख रखते हुए कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था में सुधार की जरूरत है.
पीड़ित सुनील यादव ने कही ये बात
शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात के बाद पीड़ित सुनील यादव ने कहा कि उन्होंने मदद का भरोसा दिया है. प्रसपा चीफ ने पचास लाख मुआवजा, सरकारी नौकरी और बच्ची की शिक्षा के लिए मदद दिलाने का आश्वासन दिया. इसके साथ सुनील ने कहा कि हमारे परिवार की किसी दुश्मनी नहीं थी, लेकिन उसने एक दूधवाले पर शक जताया है. साथ ही कहा कि वह उसकी पत्नी को कई बार आते जाते देखता था. वहीं, पीड़ित ने पत्नी और बहन के साथ रेप की आशंका जताई, क्योंकि जब दोनों शव मिले तो वह नग्न अवस्था में थे. इसके साथ सुनील पुलिस से आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.
अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
वहीं, पीड़ित परिवार के सदस्य सुनील यादव की तहरीर पर थरवई थाने में अज्ञात के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके अलावा प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने खुलासे के लिए सात टीमों का गठन किया है.यही नहीं, डॉक्टरों के पैनल से शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. एसएसपी के मुताबिक, पोस्टमार्टम और अन्य सबूतों के आधार पर विवेचना होगी. किसी भी दोषी को कतई बखशा नहीं जाएगा.
इससे पहले 15 अप्रैल को गंगापार के नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी और परिवार के मुखिया के शव को फंदे से लटका पाया गया था.
आपके शहर से (इलाहाबाद)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
more recommended stories
-
श्रीकांत त्यागी की मुश्किलें बढ़ीं, सरेंडर एप्लिकेशन पर कोर्ट ने दी 10 अगस्त की तारीख
नई दिल्ली. नोएडा की ओमेक्स सोसायटी.
-
Mathura: मथुरा में विकास के नाम पर 12 करोड़ की बंदरबांट! शिकायत और सुनवाई करने वाले ‘लापता’
चंदन सैनी मथुरा. यूपी सरकार हर.
-
सूटकेस में प्रेमी की लाश भरकर निकली प्रेमिका गिरफ्तार, 4 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे दोनों
हाइलाइट्स प्रीति ने फिरोज की गर्दन.
-
लखनऊ में पिटबुल, रॉटविलर समेत 3 प्रजाति के डॉग पर लग सकता है प्रतिबंध, जानें वजह?
हाइलाइट्स लखनऊ में पिटबुल ने अपने.
-
UP: बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में तबादले होंगे रद्द, जांच में मिली बड़ी अनियमितता
हाइलाइट्स शिक्षा विभाग में तबादलों में.
-
Shravana Putrada Ekadashi: पुत्रदा एकादशी पर इन बातों का रखें खास ध्यान, जानें शुभ मुहूर्त समेत सबकुछ
हाइलाइट्स पुत्रदा एकादशी व्रत करने से.
Jhansi: चंद्रशेखर आजाद ने इस कुटी में बिताया था अज्ञातवास, जानें ‘आजाद स्मृति मंदिर’ की कहानी
रिपोर्ट- शाश्वत सिंह झांसी: ‘आजाद था,.
-
Jhansi Income Tax Raid: 1.50 करोड़ कैश, 9 किलो सोने के आभूषण समेत करोड़ों की बेनामी संपत्ति मिलने का दावा
हाइलाइट्स इनकम टैक्स के सूत्रों का.
-
नोएडा की सोसायटी में श्रीकांत त्यागी के समर्थकों ने किया हंगामा, BJP MP महेश शर्मा बोले- हमें शर्म आ रही है कि…
नोएडा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे.
-
Bareilly: कांवड़ से बाइक टकराने पर दो समुदायों में बवाल, कांवड़ियों ने सड़क किया जाम
हाइलाइट्स बाइक सवार के समर्थकों ने.