Prayagraj :लखनऊ नहीं स्थानांतरित होगा उच्च शिक्षा निदेशालय, विशेष सचिव ने उच्च शिक्षा निदेशक को लिखा पत्र – Directorate Of Education Will Not Shift To Lucknow, Keshav Tweeted Information, Keshav Tweeted Info
admin
Uttar Pradesh
Prayagraj News : शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश। – फोटो : अमर उजाला।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
उच्च शिक्षा निदेशालय को लखनऊ स्थानांतरित किए जाने के मामले में उत्तर प्रदेश शासन में विशेष सचिव डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र ने सफाई दी है। उन्होंने उच्च शिक्षा निदेशक को भेजे पत्र में लिखा है कि निदेशालय के कर्मचारियों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है कि संपूर्ण निदेशालय को लखनऊ स्थानांतरित किए जाने का निर्णय लिया गया है। जबकि अभी ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया। वहीं कर्मचारियों ने शुक्रवार को भी आंदोलन किया और कहा कि 30 दिसंबर को जारी शासनादेश को निरस्त किया जाए।
विशेष सचिव डॉ. अखिलेश मिश्र ने उच्च शिक्षा निदेशक को भेजे पत्र में लिखा है कि उच्च शिक्षा विभाग के निदेशालय, शासन व अन्य प्रशासनिक शाखाओं के बीच समुचित समन्वय करने के लिए शासन स्तर पर विचार किया जा रहा है एवं निदेशालय, उच्च शिक्षा को पूर्ण रूप से लखनऊ में स्थापित करने का कोई भी निर्णय किसी भी स्तर पर अभी तक नहीं लिया गया है।
इस संबंध में यह अवगत कराना है कि प्रशासनिक व विधिक दृष्टिकोण से सक्षम स्तर पर जो भी निर्णय होगा, उसी के आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी। 30 दिसंबर को विशेष सचिव ने उच्च शिक्षा निदेशक को पत्र भेजकर शासकीय कार्य हित में उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज को स्थानांतरित कर लखनऊ में प्रतिस्थापित किए जाने का प्रस्ताव मांगा था।
वहीं शुक्रवार को विशेष सचिव के इस मामले में सफाई भरे पत्र के बाद भी शिक्षा निदेशालय मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मचारी संतुष्ट नहीं हैं। इसके बाद भी कर्मचारियों ने शुक्रवार को पूरे दिन हड़ताल की और परिसर में जुलूस निकालकर विरोध जताया। संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार व मंत्री प्रदीप कुमार सिंह ने इस दौरान कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विशेष सचिव के पत्र से शासन की मंशा स्पष्ट नहीं हो रही है।
पत्र में यह लिखा है कि पूरे निदेशालय को लखनऊ स्थानांतरित करने की बात नहीं है। यानी भविष्य में उच्च शिक्षा निदेशालय को आंशिक या पूर्ण रूप से लखनऊ स्थापित करने की इनकी मंशा है। ऐसी स्थिति में जब तक जब तक 30 दिसंबर का आदेश निरस्त नहीं किया जाता है, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। साथ ही संघ मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 30 दिसंबर का आदेश निरस्त करने की मांग होगी। इस मौके पर उपाध्यक्ष दीपक कुमार श्रीवास्तव, आशीष कुमार,संपूर्णानंद त्रिपाठी, आलोक त्रिपाठी, घनश्याम यादव, बेचन राम, सुरेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
डिप्टी सीएम ने किया ट्वीट, गलत आदेश जारी करने की होगी जांच उच्च शिक्षा निदेशालय को प्रयागराज से लखनऊ स्थानांतरित करने के मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रयागराज से उच्च शिक्षा निदेशालय लखनऊ स्थानांतरित नहीं होगा, कोई नया कार्यालय आए, जो है वह नहीं जाए, यही प्रयास था, है और रहेगा। गलत आदेश जारी करने की जांच होगी। डिप्टी सीएम ने ट्वीट के साथ विशेष सचिव के उच्च शिक्षा निदेशक को भेजे पत्र को भी टैग किया है।
विस्तार
उच्च शिक्षा निदेशालय को लखनऊ स्थानांतरित किए जाने के मामले में उत्तर प्रदेश शासन में विशेष सचिव डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र ने सफाई दी है। उन्होंने उच्च शिक्षा निदेशक को भेजे पत्र में लिखा है कि निदेशालय के कर्मचारियों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है कि संपूर्ण निदेशालय को लखनऊ स्थानांतरित किए जाने का निर्णय लिया गया है। जबकि अभी ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया। वहीं कर्मचारियों ने शुक्रवार को भी आंदोलन किया और कहा कि 30 दिसंबर को जारी शासनादेश को निरस्त किया जाए।
विशेष सचिव डॉ. अखिलेश मिश्र ने उच्च शिक्षा निदेशक को भेजे पत्र में लिखा है कि उच्च शिक्षा विभाग के निदेशालय, शासन व अन्य प्रशासनिक शाखाओं के बीच समुचित समन्वय करने के लिए शासन स्तर पर विचार किया जा रहा है एवं निदेशालय, उच्च शिक्षा को पूर्ण रूप से लखनऊ में स्थापित करने का कोई भी निर्णय किसी भी स्तर पर अभी तक नहीं लिया गया है।