Prayagraj:अतीक ने उमेश ही नहीं चार अन्य गवाहों को भी किया था अगवा, राजू पाल हत्याकांड केस के चश्मदीद थे चारों – Atiq Kidnapped Not Only Umesh But Also Four Other Witnesses, All Four Were Eyewitnesses Of The Raju


Prayagraj News : माफिया अतीक अहमद और उमेश पाल। फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

बाहुबली माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से यूपी लाए जाने को लेकर भले ही उमेश पाल अपहरण कांड बेहद चर्चा में है। लेकिन उमेश राजू पाल हत्याकांड का वह इकलौता गवाह नहीं था जो माफिया और उसके गुर्गों के जुल्म का शिकार हुआ। उसके अलावा चार अन्य गवाह भी थे, जिन्हें न सिर्फ अगवा किया गया बल्कि प्रताड़ित कर बयान बदलवाने का भी आरोप अतीक एंड कंपनी पर लगा। हालांकि इन चार मुकदमों में से सबूतों के अभाव में दो मामला में सभी आरोपी बरी हो गए थे।

राजू पाल हत्याकांड में जमानत पर रिहा होने के बाद अतीक और उसके गुर्गों ने गवाहों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। इसके तहत न सिर्फ उन्हें डराया धमकाया गया बल्कि अगवा कर प्रताड़ित भी किया गया। मारा-पीटा गया, परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई और असलहों के दम पर बयान बदलने के लिए मजबूर भी किया गया।



Source link