पोते की मौत का सदमा सह नहीं पाई दादी:युवक की मौत तो दादी ने भी तोड़ा दम, दो मौतों से कोहराम – Grandson’s Death Due To Cold, Grandmother Also Died In Shock, Two Deaths In The Same House


पोते की मौत का सदमा सह नहीं पाई दादी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भदोही में गोपीगंज कोतवाली के अमवा माफी गांव में शुक्रवार की सुबह एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पोते के मौत की सूचना लगते ही दादी को यह सदमा बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने भी दम तोड़ दिया। घर में एक साथ दो मौंतों से कोहराम मच गया। 

बताया जाता है अमवा माफी निवासी बबलू गुप्ता का पुत्र राहुल गुप्ता (22 वर्ष) बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था। गुरुवार की देर रात उल्टियां होने पर उसे परिजनों ने गोपीगंज निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया।। हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने युवक को भदोही के लिए रेफर कर दिया। उपचार के दौरान देर रात युवक की मौत हो गई। वहीं पोते की मौत की सूचना मिलते ही छात्र की दादी केशा देवी (55) पत्नी सदानंद गुप्ता यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और उन्होंने भी दम तोड़ दिया। एक ही परिवार में हुए दो मौतों को लेकर परिवार में जहां कोहराम मच गया। गांव में भी मातम का माहौल बना रहा। 

राहुल गुप्ता दो भाइयों में बड़ा था। राहुल के पिता हैदराबाद में प्राइवेट नौकरी करते हैं और मां और छोटा भाई भी पिता के साथ रहते हैं। मौत की सूचना मिलने के बाद पिता माता गांव के लिए निकल गए। वहीं मामले में पूर्व ग्राम प्रधान नंदलाल पांडे ने जिला प्रशासन से सहयोग की मांग की।



Source link