


शाहाबाद [हरदोई], 4 अप्रैल 2021, (आरएनआई)। जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी विमलेश सिंह लोधी के बेझा चौराहा स्थित चुनावी कार्यालय का उद्घघाटन सपा नेता पूर्व विधायक आसिफ खाँ बब्बू ने फीता काटकर किया।ज्ञात हो कि अभी हाल ही में शाहाबाद नगरपालिका से भाजपा के नामित सभासद विमलेश सिंह लोधी ने भारतीय जनता पार्टी से किनारा करके समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
उद्घघाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक आसिफ खाँ बब्बू ने कहा कि आप लोगो की भारी भीड़ और उत्साह देखकर चुनाव परिणाम में पूर्ण सफलता का आकलन हो चुका है और क्षेत्र की जनता से विमलेश सिंह लोधी को मिल रहे अपार जनसमर्थन से हमारे प्रत्याशी को कामयाबी मिलना तय है।पूर्व विधायक ने कहा कि हमारी ताकत आप है और मेरी राजनीति आप सर्वसमाज की ही देन है।मेरी हैसियत आपका एहसान है जिसको मैं कभी चुका नही पाऊंगा।मुझे पांच बार नगर का चैयरमैन और एक बार विधायक का सम्मान देने का कार्य सर्वसमाज की जनता ने किया और मैने सदैव सेवक बनकर आप लोगो की सेवा में कार्य करके आपके भरोसे को कायम रखा।मैने किसी भी कायकर्ता के सम्मान में ठेस नही लगने दी।मैंने अपने विधायक काल मे पिपरिया पुल,132केबीए पावर हाउस,सिरोमणिनगर पुल,पूरे विधान सभा क्षेत्र में पक्की सड़कों का जाल के साथ नगरपालिका क्षेत्र को लाइट,पानी,सफाई की समुचित व्यवस्था से नगर को जगमग किया।पूर्व विधायक ने कहा कि अब पंचायत चुनाव की बारी आ गई है तो जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी विमलेश सिंह लोधी को समर्थन देकर एक और एहसान कर देना।आप सबके आशीर्वाद से मेरे प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीतने पर आने वाले 2022 के चुनाव की राह और भी आसान हो जाएगी और क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी
more recommended stories
Allahabad High Courts directive to UP government, said- consider putting full lockdown in more infected cities
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोरोना के बढ़ते.
लोकभवन में अधिकारियों को हुआ कोरोना, मुख्यमंत्री योगी हुए आइसोलेट
लखनऊ। मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन में मंगलवार.
उप्र के अधिक संक्रमित नगरों में पूर्ण लॉकडाउन लगाने पर विचार करे सरकार: हाईकोर्ट
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश मे.
Corona की वैक्सीन लगवाने से नहीं टूटेगा रोजा, फिरंगी महल ने जारी किया फतवा
फतवे में लोगों से कोरोना वैक्सीन.