Pm Modi Varanasi Visit:मुस्लिम शिल्पियों के बनाए अंगवस्त्रम से होगा पीएम मोदी का स्वागत, देखें तस्वीरें – Pm Modi Varanasi Visit Welcomed With Angavastram Made By Muslim Craftsmen See Photos


करीब चार माह बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत जरदोजी अंगवस्त्रम और दुर्गा प्रतिमा भेंट कर किया जाएगा। मास्टर शिल्पी शादाब आलम के नेतृत्व में इसे तैयार किया गया है। जीआई विशेषज्ञ डॉ रजनी कांत ने बताया कि जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद प्रतिमा तैयार की गई है। वहीं पीएम मोदी को काशी में पहली बार मां दुर्गा की प्रतिमा भेंट की जाएगी। मनोज सिंह कसेरा और अनिल कसेरा के निर्देशन में बनारस मेटल कास्टिंग क्राफ्ट ने 14 इंच की साइज में ढलुआ मां दुर्गा की चतुर्भुज प्रतिमा तैयार किया गया है।

इस पर गुलाबी मीनाकारी के कुशल शिल्पी व राज्य पुरस्कार से सम्मानित अमरनाथ वर्मा और अरुण वर्मा ने कलात्मक मीना के साथ मां का श्रृंगार किया है। दूसरी तरफ, एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए छाही निवासी बच्चा लाल मौर्या ने आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर सिल्क से अंगवस्त्रम तैयार किया है।



वाराणसी के चांदपुर, लोहता की जरदोजी शिल्पी तरन्नुम, शमा, शबाना ने मास्टर शिल्पी शादाब आलम के साथ मिलकर शिव आधारित थीम पर बनारसी अंगवस्त्रम  तैयार किया है। 


इस पर जरदोजी तकनीक से एक तरफ देवी मुख के साथ त्रिशूल की आकृति तो दूसरे तरफ काशी के घाटों को उभारकर शिव शक्ति की थीम पर आधारित अंगवस्त्र तैयार किया है। 


मनोज सिंह कसेरा और अनिल कसेरा के निर्देशन में बनारस मेटल कास्टिंग क्राफ्ट ने 14 इंच की साइज में ढलुआ मां दुर्गा की चतुर्भुज प्रतिमा तैयार किया गया है।  इससे जीआई शिल्पियों और बुनकरों में उत्साह है । 


नमामि गंगे की तरफ से गुरुवार को श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के गंगा द्वार पर प्रधानमंत्री के नाम से विशेष आरती कराई गई। साथ ही काशी के विकास और पीएम मोदी के लिए आशीर्वाद मांगा गया। 




Source link