जलकल संस्थान में लगे सोलर ट्री
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी में जलकल विभाग जल वितरण के साथ बिजली का उत्पादन भी करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन शुक्रवार को करेंगे। जलकल दो मेगावाट प्रतिदिन बिजली उत्पादन करके विभाग का बिजली बिल 30 प्रतिशत कम करेगा। इस परियोजना की लागत 17.24 करोड़ रुपये है। इसके अलावा प्रधानमंत्री काशी की पौराणिक मान्यता वाली तीन अंतर्गृही यात्रा पथ के पुनर्विकास का लोकार्पण करेंगे।
जलकल बिजली उत्पादन करने के साथ इसे बेचेगा भी। जल निगम के अधिशासी अभियंता शहरोज दोस्त ने बताया कि 14,400 स्क्वायर मीटर में करीब 3700 से अधिक सोलर पैनल लगाए गए हैं। इसमें 40 सोलर ट्री हैं। एक सोलर ट्री पर 10 सोलर पैनल लगे हैं।
6 से 7 वर्षों में निकल आएगा खर्च
सोलर पैनल से प्रतिदिन औसतन 9000 यूनिट बिजली पैदा होगी, जिसकी कीमत लगभग 72,000 होगी। यह ग्रिड में जाने के बाद विभाग के नियमानुसार बिल का समायोजन होगा। उन्होंने बताया कि सोलर ऊर्जा पर किया जा रहा खर्च 6 से 7 वर्षों में निकल आएगा।
ये भी पढ़ें: बस कुछ घंटे और….बनारस में 4 घंटे 50 मिनट रहेंगे पीएम मोदी, रोपवे सहित इन योजनाओं की देंगे सौगात