पकड़ा गया सेक्स रैकेट, 3 महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ। फतेहपुर में पुलिस ने हाथगांव थाना क्षेत्र में सीओ के नेतृत्व में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

सेक्स रैकेट में शामिल तीन महिलाओं समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पैसे और मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है। 4 लोग अभी भी पुलिस हिरासत से बाहर हैं।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सड़क किनारे खेत में स्थित नलकूप में कुछ लोग महिलाओं सहित सेक्स रैकेट चला रहे हैं. जिसके बाद सीओ थरियानव अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी करते हुए सेक्स रैकेट चलाने वाली तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।