

ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक 17 साल की लड़की ने अपने पिता समेत 28 लोगों पर उसके साथ रेप करने का संगीन आरोप लगाया है. लड़की का कहना है कि पिछले कई सालों में उसके साथ उसके पिता समेत 28 लोगों ने दुष्कर्म किया है. उसकी शिकायत के आधार पर ललितपुर पुलिस ने मंगलवार को इस संबंध में FIR दर्ज की.
इन नेताओं पर गंभीर आरोप
आरोपियों में उसके पिता, समाजवादी पार्टी (सपा) के जिला अध्यक्ष तिलक यादव, सपा के शहर अध्यक्ष राजेश जैन जोझिया, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के जिलाध्यक्ष दीपक अहिरवार और अन्य लोग शामिल हैं. आरोपियों पर धारा 354 (शील भंग), 376-D (दुष्कर्म), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी) और आईपीसी की अन्य धाराओं और पोक्सो अधिनियम की धारा 5/6 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पिता ने दी मां को जान से मारने की धमकी
लड़की ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि जब वह क्लास 6 में थी, तो उसके पिता ने उसे पोर्न वीडियो दिखाकर शारीरिक संबंध बनाने का लालच दिया, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. बाद में, उसके पिता ने उसके लिए नए कपड़े खरीदे और उसे गाड़ी चलाना सिखाने के बहाने उसे मोटरबाइक पर घुमाने ले गया. लड़की ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका पिता उसे एक सुनसान खेत में ले गया और उसके साथ रेप किया. पिता ने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी से इस बारे में बताया तो वह उसकी मां को मार डालेगा.
पिता ने लड़की को किया महिला के हवाले
लड़की ने आरोप लगाया है कि कुछ दिनों बाद उसका पिता उसे स्कूल के रास्ते से एक होटल में ले गया और उसे नशीला पदार्थ युक्त नाश्ता करने को दिया. उसने उसे एक महिला को सौंप दिया, जिसने उसे एक कमरे के अंदर अकेला बैठा दिया. कुछ देर बाद एक आदमी कमरे में घुस गया, कुछ देर में वह बेहोश हो चुकी थी. जब उसे होश आया तो उसके कपड़े और जूते सही जगह पर नहीं थे और उसके पेट में तेज दर्द हो रहा था.
लड़की का आरोप- हर बार नए व्यक्ति ने किया रेप
लड़की ने अपनी शिकायत में बताया कि बाद में यह सिलसिला जारी रहा और हर बार होटल के कमरों में एक नए व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई.
उसने अपनी शिकायत में आगे कहा कि तिलक यादव ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया और कहा कि उसके पिता ही उसे उसके पास लाए थे. उसने उससे कहा कि उसकी मां भी उसके पास आएगी.
लड़की ने आगे आरोप लगाया है कि जब वह अपने मामा के घर गई, तो उसके चचेरे भाइयों के साथ उसके चार चाचाओं ने उसके साथ दुष्कर्म किया. उसने दावा किया कि उसकी दादी ने घटना को दबाने की कोशिश की.
पुलिस ने क्या कहा
ललितपुर के एसपी निखिल पाठक ने कहा, ‘यह बेहद संवेदनशील मामला है और हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और धारा 161 के तहत उसका बयान भी दर्ज किया गया है. एक मजिस्ट्रेट धारा 164 के तहत जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. हम पीड़ित के पिता से पूछताछ कर रहे हैं. वह एक ट्रक ऑपरेटर है.’
सपा नेता ने दी सफाई
इस बीच सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर दावा किया है कि उन्हें और उनके भाइयों को मामले में झूठा फंसाया जा रहा है.
more recommended stories
-
सड़क हादसा: डिवाइडर से टकराकर पलटा वाहन, आग लगने से दो लोग जिंदा जले
गाजियाबाद. गाजियाबाद में बुधवार को सड़क.
-
दुल्हन को जाना था साजन के घर, पहुंच गई परीक्षा केंद्र, लोग रह गए हैरान
गोंडा. आपने बॉलीवुड का वो गाना.
-
तांत्रिक बन एक ही परिवार के 4 लोगों को खिलाया था जहर, 16 साल तक गुजरात में छुपा, जानें पुलिस ने अब कैसे पकड़ा इनामी हत्यारा
मिर्जापुर. मिर्जापुर जिले की पुलिस ने.
-
बीजेपी की महिला नेता ने पहले सोशल मीडिया पर किया वीडियो पोस्ट फिर की आत्महत्या, जानें क्या था कारण
शाहजहांपुर. शाहजहांपुर में भाजपा की महिला.
-
प्रधानाध्यापक को पदावनत करने के आदेश को हाईकोर्ट ने किया रद्द, विभाग पर 50 हजार हर्जाना, जानें मामला
प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नियमानुसार जांच.
-
आखिर क्यों बीमार पिता को पीठ पर लादकर 30 किमी. दूर पैदल ही निकल पड़ा बेटा?
गोंडा. गोंडा जिले के स्वास्थ्य महकमे.
-
सड़क पर भिड़े दो सांड, बाजार में मची अफरा-तफरी, देखें सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
हरदोई. हरदोई शहर की सड़कों पर.
-
यूपी राज्यसभा चुनाव: कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेजकर अखिलेश ने बनाई नई रणनीति
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की सीटों.
-
उम्र कैद की सजा काट रहे रेप के आरोपी ने जेल में लगाई फांसी, बेटे की मौत पर पिता ने लगाए गंभीर आरोप
बरेली. बरेली में नाबालिग से दुष्कर्म.
-
Board Results 2022: जल्द जारी होंगे इन बोर्ड के रिजल्ट, सरकारी नोटिफिकेशन का है इंतजार
नई दिल्ली (Board Results 2022, UP.