पिता की मौत के बाद बेटे ने माँ के अफेयर पर उठाया सवाल, तो कलयुगी माँ ने गर्म लोहे की रोड से जलाया

दिल्ली। कलयुग में मां सबसे बड़ी हैवान बनती जा रही है। कई मांओं के बारे में ऐसी खबरे सामने आती है कि खून खोलने लगता है। तमिलनाडु कुड्डालोर जिले के एक गांव में एक मां ने अपने प्रेमी के बारे में बेटे के सवाल पर उसे गर्म लोहे से दाग दिया है।
मां ने अपने बेटे पर गर्म लोहे के पाइप दगने के बाद पड़ोस के एक शख्स ने इस मामले की जानकारी चाइल्डलाइन को दी। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। जानकारी के मुताबिक 35 साल की मां और उसका 40 साल का प्रेमी बच्चे के साथ अक्सर मारपीट किया करते थे। एक दिन बच्चे ने जब अपनी मां से उसके प्रेमी के साथ संबंध पर सवाल किया, तो उन दोनों ने गरम लोहे के पाइप से बच्चे को जला दिया। फिलहाल चाइल्डलाइन और पुलिस की टीम दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला के पति की मौत हो चुकी है।