Pilibhit Tiger Attack: खेत पर चारा लेने गए ग्रामीण पर टाइगर ने किया हमला, जानिए फिर क्या हुआ


रिपोर्ट : सृजित अवस्थी

पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र शुरू हो चुका है. एक ओर पर्यटक जहां टाइगर का दीदार करने के लिए दूर-दराज के इलाकों से आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर टाइगर जंगल से सटी आबादी के लिए आफत का सबब बन गया है. ताजा मामला पूरनपुर के राहुल नगर गांव का है. जहां अपनी भैंस के लिए चारा लेने गए ग्रामीण पर झाड़ियों में बैठे टाइगर ने हमला बोल दिया. ग्रामीण गंभीर रूप से घायल है और उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है की जांच-पड़ताल के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हमला किस वन्यजीव ने किया था.

दरअसल, पीलीभीत टाइगर रिजर्व कई बार मानव-वन्यजीव संघर्ष के चलते सुर्खियों में आ जाता है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों के आसपास सैकड़ों गांव बसे हैं. जंगल से निकलकर ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचे टाइगर समेत तमाम वन्यजीव कई बार लोगों पर हमलावर भी हो जाते हैं. ताजा मामला पूरनपुर तहसील में पड़नेवाले राहुल नगर गांव का है. यह गांव पीलीभीत टाइगर रिजर्व की हरीपुर रेंज से सटा हुआ है. इस गांव में रहनेवाले शंभू (50) अपनी भैंस के लिए चारा लेने खेतों पर गए थे. इतने में खेत की झाड़ियों में छिपे बैठे टाइगर ने शंभू पर हमला बोल दिया. टाइगर का पंजा लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए. शंभू की चीख सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शंभू पर हमला करते बाघ को देखकर शोर मचाया. ग्रामीणों के शोर से बाघ जंगल की ओर भाग गया. फिलहाल शंभू गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

जंगलों में मनुष्यों की घुसपैठ

जानकारों की मानें, तो मनुष्यों ने लगातार अतिक्रमण कर जंगलों को छोटा कर दिया है. इसी का नतीजा है कि वन्यजीवों के रहने की जगह छोटी पड़ गई. कई बार ये वन्यजीव भटककर जंगल में बसे बस्तियों के निकट पहुंच जाते हैं. और जब किसी जानवर या मनुष्य पर इनकी निगाह पड़ जाती है तो वे इनपर हमला कर देते हैं.

हाल ही में तेंदुए ने किया था हमला

बीते कुछ दिनों पहले ही कलीनगर तहसील क्षेत्र में पीलीभीत टाइगर रिजर्व की बाराही रेंज से सटे गांव राजपुर ताल्लुके महाराजपुर गांव में एक तेंदुए ने घर में काम कर रही महिला पर हमला कर दिया था. तेंदुए के हमले से महिला गम्भीर रूप से घायल हुई थी.

अधिकारी करेंगे जांच

टाइगर के हमले की घटना के बाद आनन-फानन में पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल टीम के साथ अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हमला किस वन्यजीव ने किया था.

Tags: Jharkhand news, Pilibhit news, Tiger reserve areas



Source link