PHOTOS: प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों में आई बाढ़ ने मचाई तबाही, कालोनियों में घुसा पानी, मचा हड़कंप



Prayagraj Ganga Flood News: संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों में आई बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. शुक्रवार को ही दोनों नदियों ने डेंजर लेवल को पार कर लिया था. हालांकि मंगलवार को दोनों नदियों का जलस्तर स्थिर हुआ है, लेकिन इसके बावजूद लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. बाढ़ के चलते दर्जनों गांव और कछारी मोहल्लों में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिन सड़कों पर मोटर गाड़ियां फर्राटा भरती थी. उन सड़कों पर नावें चल रही हैं. प्रयागराज में सलोरी, छोटा बघाड़ा, राजापुर, नेवादा, गंगानगर अशोक नगर के साथ ही करेली थाना क्षेत्र के गौस नगर जेके आशियाना कॉलोनी में भी बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई है. इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संगम नदी प्रयागराज में गंगा यमुना नदियों में आई बाढ़ का भी जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ जाकर राहत सामग्री भी बांटी. डिप्टी सीएम ने कहा  कि प्रदेश की बीजेपी सरकार ने प्रदेश की 24 करोड़ जनता की सेवा की शपथ ली है.



Source link