Photos:कहीं चंदन का टीका तो कहीं पुष्प देकर हुआ बच्चों का स्वागत, पहले दिन ऐसा नजारा देख खुश हुए बच्चे – Somewhere Children Were Welcomed By Giving Sandalwood Vaccine And Somewhere Flowers, Children Were Happy


यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड और बेसिक शिक्षा परिषद के हजारों स्कूलों में शनिवार से नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत हो गई है। सरकारी स्कूलों में शैक्षिक सत्र के पहले दिन प्रवेश उत्सव मनाया गया। कहीं बच्चों को तिलक लगाया गया तो कहीं फूल देकर उनका स्वागत किया गया। 

खुशी की बात ये है इस वर्ष बच्चों को किताबों के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। नए सत्र के शुरुआत से ही बच्चों को किताबें दी जा रही हैं। शनिवार से बच्चों ने कक्षाओं में किताबों के साथ प्रवेश किया। बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए नए शैक्षिक सत्र के साथ स्कूल चलो अभियान की शुरुआत भी की गई। 



शिक्षक बच्चों के घर-घर जाकर अभिभावकों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। कई सरकारी स्कूलों में शिक्षकों ने निजी स्कूलों की तर्ज पर विज्ञापन छपवाए हैं। जिस पर विद्यालय की खूबियों का बखान किया गया है। कंपोजिट विद्यालय शिवपुर वाराणसी में पहले दिन बच्चों ने प्रार्थना से दिन की शुरुआत की। 

 


वाराणसी के प्राथमिक विद्यालय जगतपुर में बच्चों का स्वागत फूलों से किया गया। 

आज से राजघाट प्राथमिक विद्यालय में होगी पढ़ाई

नए सत्र की शुरुआत के साथ ही जिले के स्मार्ट स्कूलों में भी कक्षाएं सजेंगी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बने प्राथमिक विद्यालय राजघाट का हाल ही में पीएम के हाथों उद्घाटन किया गया है। शुक्रवार को विद्यालय में फर्नीचर के साथ साफ-सफाई का दौर चलता रहा।

 


वाराणसी में प्राथमिक विद्यालय दानगंज प्रथम में सत्र के पहले दिन विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा छात्रों का चंदन और फूल से स्वागत किया गया। 


प्राथमिक विद्यालय दरेखू में बच्चों को तिलक लगाकर व पुष्प देकर स्वागत किया गया। 

पहली बार स्कूल जाने वाले बच्चे करते रहे तैयारी

कई बच्चे पहली बार स्कूल में कदम रखेंगे। शुक्रवार को अभिभावकों के साथ बच्चे भी उत्साहित दिखे। स्कूल के पहले दिन के लिए बच्चे दिन भर बैग बस्ते को सजाने संवारने में लगे रहे। अभिभावक यूनिफार्म और बैग बोतल की खरीदारी में जुटे रहे।




Source link