पांच किलो का बच्चा जन्मा:डॉक्टरों ने कहा- नवजात का वजन सामान्य से बहुत ज्यादा, चंदौली में ये पहला मामला – Five Kg Baby Born Doctors Said Weight Of Child Is Much More Than Normal This Is First Case In Chandauli


चंदौली जिला अस्पताल में बच्चा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तर प्रदेश के चंदौली के जिला अस्पताल में जन्मे एक नवजात को देखकर सब हैरान हैं। जो जन्म के साथ ही पांच किलो का है। ऐसा बहुत ही कम होता है। बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं। जिला अस्पताल परिसर स्थित मातृ एवं शिशु विंग में ऑपरेशन के जरिए महिला का प्रसव कराया गया। नवजात का वजन कराया गया तो डॉक्टर भी हैरान रह गए। बच्चा सामान्य नवजात बच्चों से दोगुना यानी पांच किलोग्राम का था। माता-पिता के साथ चिकित्सक भी गदगद हो गए।

बबुरी निवासी धनंजय जायसवाल की पत्नी रितिका जायसवाल को प्रसव के लिए एमसीएच विंग में भर्ती कराया गया। महिला चिकित्सक डा. अंजू यादव, डॉ, यूसुफ नसीम और डा. आरके चौबे की देखरेख में ऑपरेशन के जरिए प्रसव कराया गया। बच्चे का वजन कराया गया तो चिकित्सकों को भी सुखद आश्चर्य हुआ।

नवजात का वजन पांच किग्रा है और वह पूरी तरह से स्वस्थ है।  नवजात बाल रोग विशेषज्ञ डा. यूसुफ नसीम की देखरेख में है। बताया जा रहा है कि आमतौर पर नवजात बच्चों का वजन 2.5 से 3.5 किलोग्राम के बीच होता है।



Source link