सैनिक स्कूल में सीएम योगी
– फोटो : एएनआई
विस्तार
CM Yogi praise UP Govt Operation Kayakalp: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों की बेहतरी के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले छह वर्षों में बेसिक शिक्षा परिषद (बीईसी) के स्कूलों में 60 लाख नए छात्रों का दाखिला हुआ है। प्रधानमंत्री के वार्षिक संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पर चर्चा’ के दौरान स्कूली बच्चों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले बच्चे नंगे पांव स्कूल आने को मजबूर थे और आज वे सभी जरूरी सामान से भरा बैग लेकर उचित यूनीफॉर्म में स्कूल आते हैं।