OMG: अलीगढ़ में पत्नी मोबाइल चलाना छोड़े तो पति साथ रखने को तैयार, कोर्ट पहुंचा मामला


रिपोर्ट- वसीम अहमद

अलीगढ़. अलीगढ़ के परिवार न्यायालय में स्मार्ट फोन को लेकर हैरान कर देने वाला अनोखा मामला सामने आया है. जहां सारसौल की एक महिला जिसकी शादी मडराक में हुई थी. पति को पत्नी का ज्यादा मोबाइल चलाना ना गंवार गुजरा और और दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. पति-पत्नी दोनों अलग रहने लगे. पति ने साफ कह दिया कि जब तक पत्नी मोबाइल चलाना नहीं छोड़ेगी, तब तक साथ नहीं रखूंगा.

दंपती में स्मार्टफोन का विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों अलग रहने की जिद पर अड़ गए. पति ने तो यहां तक कह दिया कि पत्नी मोबाइल चलाना छोड़ेगी, तभी वह उसे साथ रखेगा. ससुराल की ओर से मिले 200 गज के प्लाट का प्रस्ताव भी उसने ठुकरा दिया. फिलहाल दोनों पक्ष परिवार न्यायालय में पहुंच गए हैं. जहां दोनों की काउंसलिंग जारी है.

आपके शहर से (अलीगढ़)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

दो साल से चल रहा है विवाद
परिवार न्यायालय के काउंसलर योगेश सारस्वत ने NEWS 18 LOCAL को बताया कि सारसौल निवासी महिला की शादी मडराक क्षेत्र के व्यक्ति से 2013 में हुई. दंपती का एक बेटा भी है. दो वर्ष पहले दंपती में मोबाइल की वजह से विवाद शुरू हुआ और महिला पति से अलग रहने लगी.

मामला पहुंचा कोर्ट तक
महिला ने 2020 में परिवार न्यायालय में बेटे की पढ़ाई और खुद के खर्च के लिए 35 हजार रुपये मासिक खर्चे का दावा दायर कर दिया. इस दावे के आधार पर महिला के पति को न्यायालय में बुलाया गया.जहां मोबाइल विवाद सामने आया.पति ने साफ कहा कि वह उसे साथ रखने के लिए तैयार है, लेकिन उसे मोबाइल चलाना छोड़ना होगा. तब ही साथ रखूंगा.

200 गज की जमीन को ठुकरा दिया
ससुर की ओर से प्रस्ताव रखा गया कि वह विवाद खत्म कर साथ रहें, तो बदले में उसे दहेज में 200 वर्ग गज का प्लॉट दिया जाएगा. लेकिन पति ने साफ इंकार कर दिया. महिला ने भी मोबाइल चलाना बंद करने से इंकार कर दिया. वह मासिक खर्चे की जिद पर अड़ गई.अब तक न्यायालय में दोनों को आठ बार काउंसलिंग के लिए बुलाया जा चुका है. लेकिन पति पत्नी दोनों अपनी अपनी बात पर अड़े हुए हैं.

Tags: Aligarh news, UP crime



Source link