Noida:सीपीडब्ल्यूडी के सेवानिवृत महानिदेशक से फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर 2.54 करोड़ की ठगी – Retired Director General Of Cpwd Duped Of 2.54 Crores In The Name Of Forex Trading


ठगी (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

सीपीडब्ल्यूडी के सेवानिवृत्त महानिदेशक (डीजी) से फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर 2.54 करोड़ की ठगी कर ली गई। साइबर जालसाजों ने ब्रिटेन की ट्रेडिंग वेबसाइट में निवेश कराने और कई गुना मुनाफा कमाने का झांसा देकर वारदात की। 

सेक्टर-30 निवासी सेवानिवृत डीजी अनिल कुमार शर्मा की शिकायत के आधार पर सेक्टर-36 स्थित साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी गई है। अनिल कुमार शर्मा वर्ष 2015 में सेवानिवृत हुए थे। जून 2022 में लंदन के एक नंबर से स्वप्निल नामक शख्स ने उनसे संपर्क किया था। 

उसने ब्रिटेन की एक ट्रेडिंग वेबसाइट लेक्सट्रेड डॉट कॉम के बारे में बताया। स्वप्निल ने वेबसाइट में निवेश कर कम समय में कई गुना मुनाफा कमाने की बात कही। बाद में स्काइप पर हुई बातचीत में स्वप्निल ने विदेशी फॉरेक्स कंपनी के बारे में जानकारी दी और कई निवेशकों का संदेश सुनाया।

इसके बाद सेवानिवृत्त डीजी ने पहले 250 यूएस डॉलर का निवेश किया। कुछ दिनों में इन्हें अच्छा खासा मुनाफा हुआ। जिसके बाद उन्होंने निवेश की रकम को बढ़ा दी। हर निवेश पर उन्हें अच्छे पैसे वापस मिले। जिसके बाद उन्होंने अपनी जिंदगी की पूरी बचत और कमाई के 2.54 करोड़ रुपये निवेश कर दिए। 



Source link