हाइलाइट्स
नोएडा वेस्ट में शाहबेरी की 6 मंजिला बिल्डिंग में ये घटना हुई
आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग सका है
घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया
ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शाहबेरी की एक 6 मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई. आग में लोगों के फंसे होने की सूचना पर एडीशनल CP आरएस छबि, डीसीपी, एडीसीपी, सीएफओ सहित पुलिस कर्मी और फायर कर्मी मौके पर पहुंचे. 6 मंजिला बिल्डिंग के बेसमेंट में आग लगी थी. फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और कोई जनहानि की सूचना नहीं है. बिल्डिंग के सभी तल्लों पर मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. बेसमेंट में किन कारणों से आग लगी थी, इसकी पड़ताल में फायर विभाग जुटा हुआ है.
एडीशनल CP मौके पर पहुंचे
शुरुआती सूचना मिलते ही अफसर अलर्ट हुए, इसके अलावा फायर टेंडर भी मौके पर पहुंच गए. एक तरफ आग बुझाने का काम किया जा रहा था तो दूसरी तरफ रेस्क्यू का काम तेजी से किया जा रहा था. एडिशनल CP लॉ एंड ऑर्डर ने खुद सीढ़ियों से चढ़कर किसी के भी आग में न फंसे होने को सुनिश्चित किया और रेस्क्यू ऑपरेशन को मॉनिटर किया. फिलहाल सभी बिल्डिंग के रेजिडेंट्स सुरक्षित हैं. एडीशनल CP लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि आग किन कारणों से लगी है, उसका पता लगाया जा रहा है. कोई जनहानि नहीं हुई है. इसके अलावा उन्होंने फायरकर्मियों की तारीफ भी की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Noida news
FIRST PUBLISHED : December 03, 2022, 11:13 IST