


प्रतापगढ़: अपनी सरकारी गाड़ी में बैठे डीपीआरओ रविशंकर.
प्रतापगढ़ (Pratapgarh): जानकारी के अनुसार डीपीआरओ रविशंकर निवर्तमान प्रधान बोझी के घर दावत में शामिल होने रविवार रात गए थे. इस दौरान ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी रोक ली और आधे घंटे तक उन पर सवालों की बौछार करते रहे. इस पूरी घटना का वीडियो ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 27, 2021, 5:36 PM IST
ग्रामीणों ने डीपीआरओ पर लगाए गंभीर आरोप
जानकारी के अनुसार डीपीआरओ रविशंकर निवर्तमान प्रधान बोझी के घर दावत में शामिल होने रविवार रात गए थे. इस दौरान ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी रोक ली और वीडियो रिकॉर्ड करते हुए उन पर सवालों की बौछार कर दी. ग्रामीणों ने उन पर प्रधान के यहां घूस औश्र शराब के लिए आने का आरोप लगाया. यही नहीं बाद में इस पूरी घटना का वीडियो ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
डीपीआरओ ने दी ये सफाई
वायरल वीडियो पर डीपीआरओ रविशंकर ने सफाई दी है, उन्होंने कहा कि बंधक बनाने की बात गलत है. गांव के दो व्यक्तियों ने विकास कार्यो की जांच करने की बात कही थी. दोनो ग्रामीण नशे में धुत थे.
उन्होंने कहा कि रात में रास्ते में दो शख्स गाड़ी रोकवाने का प्रयास करने लगे. मुझे लगा कि वे कुछ कहना चाहते हैं, तो हमने गाड़ी रोक दी. गाड़ी रोकते ही वो अनर्गल भाषा का प्रयोग करने लगे. इसके बाद उन्होंने ग्राम सभा की जांच करने की बात की, हमने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी. डीपीआरओ ने कहा कि मैं गांव में किसी कार्य से गया था, लेकिन बंधक बनाए जाने की बात निराधार है, झूठ है.
more recommended stories
इस राज्य में भी सभी कॉलेज बंद, जानें देश में कहां-कहां बंद हुए स्कूल कॉलेज, चेक करें डिटेल all-colleges-in-gujarat-closed-till-30th-april-school-closed-in-delhi uttar pradesh madhya pradesh bihar chhatisgarh maharashtra punjab School Closed
नई दिल्ली. गुजरात में कोविड-19 के मामलों.
उप राष्ट्रपति ने दी नववर्ष की शुभकामनायें
नई दिल्ली, 12 अप्रैल 2021, (आरएनआई)।.
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले: पं बंगाल चुनाव लोकतंत्र की परीक्षा जहां भाजपा लोकतंत्र के लिये खतरा बनी
गोवर्धन [मथुरा], 12 अप्रैल 2021, (आरएनआई)।.
-
एशियाटिक इलेक्ट्रॉनिक्स लाया है आपके लिए न्यू मॉडल कूलर व पंखे
मुरादाबाद के टाउन हॉल स्थित कश्मीर.