Nikay Chunav 2023:सीएम योगी बोले- माफिया का क्या हश्र है देख लें…, अब युवाओं के हाथों में तमंचा नहीं – Cm Yogi Adityanath Said People Of Party Used To Recover From Traders Let’s See What Is The Fate Of Mafia


सीएम योगी ने किया जनसभा को संबंधित
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मथुरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने किसी के साथ भेदभाव नहीं होने दिया। शोषण भी किसी गरीब और व्यापारी का नहीं होने दिया। वर्ष 2017 से पहले पार्टी विशेष के लोग तमंचा लेकर घूमते थे, व्यापारियों से वसूली करते थे, आज तमंचा नहीं युवाओं के हाथ में टैबलेट दिए जा रहे हैं। पहले कोई भी व्यक्ति गरीब की झोपड़ी पर कब्जा कर लेता था, आज माफिया किस स्थित में हैं ये देख ही रहे हैं। आज गरीब को ढ़ाई लाख रुपये देकर उसकी झोपड़ी को मकान में तब्दील करवाया जा रहा है। 

35 लाख करोड़ के आए प्रस्ताव

सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले व्यापारी और उद्यमी पलायन करते थे। आज प्रदेश में पुराने उद्यम को बढ़ावा और नए उद्योग लगाए जा रहे हैं। निवेश समिट से 35 लाख करोड़ के प्रस्ताव आए हैं। मथुरा के 50 हजार नौजवानों को यहीं नौकरी मिलेगी। पांच साल में हमने जो भी काम किया हैं उसमें किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। किसी लाभार्थी का चेहरा नहीं देखा, किसी की जाति नहीं पूछी। मथुरा-वृंदावन नगर निगम सहित यहां के अन्य नगर निकायों में 38403 लोगों को बगैर भेदभाव के प्रधानमंत्री आवास योजना में घर उपलब्ध कराया है। 

ये भी पढ़ें – आगरा में बोले सीएम योगी: अयोध्या में श्रीराम मंदिर के साथ ही काशी में हुआ बड़ा बदलाव, अब बृज की बारी

 



Source link