


नई दिल्ली, 9 फरवरी 2021, (आरएनआई)। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को राज्यसभा में बताया कि कोरोना महामारी केे बीच पिछले साल अप्रैल से लेकर दिसंबर तक देश में औसतन हर रोज 28 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हुआ। एक लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि इस दौरान कुल 7767 किलोमीटर राजमार्ग बना।
इसमें 6858 करोड़ रुपये लागत से सर्वाधिक 1662 किलोमीटर निर्माण महाराष्ट्र में हुआ, दूसरे नंबर पर 552 किलोमीटर राजमार्ग उत्तर प्रदेश में बनाया गया। गडकरी ने साथ ही बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राजमार्गों पर अनुसंधान के लिए 200 तकनीकी संस्थानों के साथ समझौता किया है।
उन्होंने बताया कि 250 से अधिक संस्थानों से बातचीत की गई थी जिनमें 200 के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। इनमें आईआईटी, एनआईटी और एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान शामिल हैं।
more recommended stories
कॅरोना की दहशत मे माँ बच्चे को नही दे पाई जन्म, दोनो की मोत :
मुरादाबाद: संवाददाता लगातार करोना के बढ़ते.
उपराष्ट्रपति ने रामानुजाचार्य को जयंती पर किया नमन
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार.
UP सरकार का आदेश, RTPCR टेस्ट नेगेटिव आने पर भी दिखे सिम्टम्स तो कोरोना मरीज माना जाए
लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए.
-
स्टार कलेक्शन दे रहा है आपको जींस शर्ट t-shirt स्पेशल परफ्यूम और बेल्ट पर्स और काफी कुछ
मुरादाबाद के करूंला स्थित पीर का.