Murder:घर दावत दी, फिर तीन युवकों को दी खौफनाक मौत, छात्रा की मोहब्बत में इजलाल ने किया था तिहरा हत्याकांड – Murder: Ijlal Committed Triple Murder In Love Of A Girl, Triple Murder After Inviting Three Youth At Home


मेरठ के चर्चित तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी हाजी इजलाल को मंगलवार हाई कोर्ट से जमानत मिल गई। बताया गया कि हाजी इजलाल के वकील ने कई महीने से कोर्ट में इसकी अर्जी लगाई हुई थी। जिसमें सुनवाई हुई है। इजलाल की जमानत मिलने पर कोतवाली में अलर्ट जारी हो गया है। 23 मई 2008 को कोतवाली के गुदड़ी बाजार में यह तिहरा हत्याकांड हुआ था जिसने इलाके को दहलाकर रख दिया था। जिस जगह पर इस वारदात को अंजाम दिया गया वहां सड़क से लेकर चबूतरे तक खून ही खून फैला था। पुलिस मौके पर पहुंचती इससे पहले ही खून साफ कर दिया गया और तीनों युवकों की लाशें बागपत के बिनौली में गंगनहर में मिली थी। तीनों युवकों की लाश देखकर जनाक्रोश फैल गया था। मामले की गूंज लखनऊ तक पहुंच चुकी थी, पुलिस ने मुख्य आरोपी इजलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। यहां तक कई माह तक कोतवाली के गुदड़ी बाजार से लेकर शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस अलर्ट रही थी। आगे विस्तार से जानें आखिर कैसे एक छात्रा की मोहब्बत में बेरहमी से मौत की भेंट चढ़ा दी गईं तीन युवकों की जिंदगी।



23 मई 2008 में कोतवाली थानाक्षेत्र के गुदडी बाजार में पुनीत गिरी, सुधीर व सुनील ढाका की हत्या हुई थी। इस मामले में मुख्य आरोपी हाजी इजलाल समेत 14 लोगों को आरोपी बनाया गया था। जांच पड़ताल में सामने आया था कि मेरठ कॉलेज की एक युवती की मोहब्बत को लेकर इजलाल ने तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था। हत्याकांड को अ 

तीनों युवकों की लाश बागपत के बिनोली गंग नहर में मिली थी। जिसको लेकर मेरठ और बागपत में जनाक्रोश भी हुआ था। तभी से मुख्य आरोपी हाजी इजलाल जो जेल में बंद था। 


पीड़ित परिवार की ओर से लगातार आरोपी को सजा दिलाने के लिए गवाही कराई जा रही थी। हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार 12 साल से अधिक जेल में बंद बंदियों को जमानत देने की बात कही गई थी। इसी आधार पर मुख्य आरोपी इजलाल के अधिवक्ता ने दो महीने पहले जमानत की अर्जी हाईकोर्ट में लगाई थी। 


मंगलवार को हाईकोर्ट ने इजलाल को जमानत दी है। जमानत मिलने की जानकारी लगने पर इजलाल के परिवार ने कोतवाली में इसकी सूचना दे दी। मृतक सुनील ढाका के भाई अनिल ढाका का कहना है कि 2008 से वह लगातार इजलाल और उसके परिवार को सजा दिलाने के लिए कोर्ट में लड़ रहे हैं। वह कोर्ट में अपील करेंगे। 


कोतवाली में सतर्क हुई पुलिस

इजलाल की जमानत होने की जानकारी लगने पर कोतवाली क्षेत्र में माहौल गर्मा गया हैं। जिसको देखते हुए कोतवाली क्षेत्र में पुलिस सतर्क हो गई है। इजलाल के आने के बाद वहां पर कोई विवाद न हो जाए। इसको लेकर पुलिस अलर्ट है। सीओ कोतवाली अमित कुमार राय का कहना है कि हाई कोर्ट से जमानत इजलाल को मिल गई। अब वह जेल से बाहर आ सकता है।




Source link