Murder:बस्ती में सरसों काटने गई महिला की गला काटकर हत्या, खेत में ऐसे हाल में मिला शव – Woman Throat Slit In Township, Dead Body Found In Field At Basti


बस्ती में हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तर प्रदेश के बस्ती रुधौली थाना इलाके के सेमरा गांव में महिला की हत्या से सनसनी फैल गई। 45 साल महिला की गला रेतकर हत्या कर दी है। रविवार सुबह खेतों में काम करने जा रहे ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। 

कुछ देर बाद उसकी पहचान सेमरा गांव के रहने वाली इलायची देवी पत्नी राम नरेश के रूप में पहचान की गई। बताया जा रहा है कि उसका पति राम नरेश विदेश में मजदूरी करता है। उसके तीन बच्चों में दो रोजीरोटी के सिलसिले में अहमदाबाद रहते हैं। 

एक बेटा घर पर मां के साथ रहता था। उसके बेटे का कहना है कि शनिवार को उसकी मां सरसों काटने गई थी मगर घर नहीं लौटी। उसके घर न लौटने के बावजूद बेटे ने पुलिस को सूचना नहीं दी गई। एसएचओ संजय कुमार का कहना है कि शव कब्जे में लेकर सभी पहलुओं पर जानकारी ली जा रही है।

 



Source link