मुरादाबाद स्थित डॉक्टर भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में सोमवार को लखनऊ से मिग 21 विमान लाया गया है। इसे पुलिस अकादमी में स्थापित किया जायगा। जबकि पुलिस अकादमी में पहले से स्थापित हाकर हरिकेन विमान वायु सेना को सौंप दिया जाएगा।
सीविल लाइन के डॉक्टर भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में चक्कर की मिलक स्थित राइडिंग ग्राउंड में वर्ष 1967 में हाकर हरिकेन विमान आपात स्थिति में उतारा गया था। इसके बाद विमान को 23 वीं वाहिनी पीएसी के सुपुर्द कर दिया गया था।
इसके बाद 21 दिसंबर 2006 को इस विमान को डॉ. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी में स्थापित कर दिया गया था। 11 जनवरी को इसे वायु सेना के सुपुर्द किया जाएगा। भारतीय वायु सेना अपने दिल्ली स्थित म्यूजियम में इस विमान को रखेगी।
जबकि वायु सेना के प्रयागराज स्थित कमान से हाकर हरिकेन के बदले मिग 21 विमान पुलिस अकादमी को सौंपा गया है। अकादमी के निदेशक राजीव कृष्ण ने बताया कि शासन से अनुमति मिलने के बाद विमान के हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।।।