मुरादाबाद में सीओ अध्यापक बनकर सिखा रहे शोहदों से लड़ना, छात्राओं को किया गया जागरूक


रिपोर्ट:-पीयूष शर्मा

मुरादाबाद. मुरादाबाद में क्षेत्राधिकारी डॉ. अनूप सिंह ने छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए एक मुहिम शुरू की है. क्षेत्राधिकारी जगह-जगह स्कूलों में जाकर पाठशाला लगा रहे हैं. इसके साथ ही बच्चियों को बता रहे हैं कि कोई उन्हें परेशान करे तो वह पुलिस की मदद लें. इसी को लेकर क्षेत्राधिकारी शहर के विलसोनिया स्कूल में पहुंचे. जहां उन्होंने छात्राओं से कहा कि कोई उनके साथ कुछ गलत करें तो उसे छुपाए नहीं क्योंकि ऐसा करने से गलत लोगों का मनोबल बढ़ता है. इसलिए कोई भी कुछ गलत करने की कोशिश करें गंदा कमेंट करें. तो इसे छुपाने के बजाय अपने परिजनों को बताए. पुलिस की हेल्प लेने में कोई भी झिझक ना करें. निसंकोच पुलिस की मदद लें. इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं को बताया कि किसी भी समस्या में पुलिस की मदद जरूर ले. पुलिस ऐसे मामले में शिकायत करने वाली छात्रा का नाम पता गोपनीय रखती है. इसके साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया.

क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन डॉ. अनूप सिंह ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि स्कूली बच्चे देश के भविष्य होते हैं. समाज अक्सर उनमें पुलिस के प्रति एक नकारात्मक सोच उत्पन्न कर देता है. उसको समाप्त करने की इसके साथ ही उनके मस्तिष्क से इस तरह की सोच हटाने की और एक सकारात्मक सोच लाने के लिए यह पहल की गई है. उन्हें अवगत कराया जा रहा है कि पुलिस जनता के लिए कितना कुछ करती है. सुबह से लेकर शाम तक की रोजमर्रा की जिंदगी में हर जगह जो पुलिस का रोल है. सड़क पर ट्रैफिक कंट्रोल करने से लेकर कानून व्यवस्था तक सबके बारे में बताया जा रहा है.

प्रदेश सरकार के योजनाओं की दी जानकारी
अनूप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं. जिससे विद्यार्थी लाभान्वित हो सकते हैं. अपनी सुरक्षा कर सकते हैं. समाज को जागरूक कर सकते हैं. उसके बारे में उनको जानकारी दी गई. पुलिस का सिस्टम काम कैसे करता है. कांस्टेबल से लेकर डीजीपी तक की पोस्ट के बारे में डिटेल में जानकारी दी गई कि किस तरह से हम लोग काम करते हैं. इसके साथ ही उन्हें बीच-बीच में थाने पर भी लाकर जानकारी दी जाती है कि कहां पर क्या कार्य किया जाता है और किस तरह से किया जाता है. इसी कड़ी में अलग-अलग जगह और अलग-अलग विद्यालयों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से और क्रॉस रोड पर भी इस तरह के जागरूक कार्यक्रम कर रहे हैं.

Tags: Moradabad News, Uttar pradesh news



Source link