आज मुरादाबाद में दिल दहलाने वाली सड़क दुर्घटना ने मुरादाबाद ही नहीं पूरे भारत देश मैं एक शोक की लहर आज के दिन पैदा कर दी है जहां आज कुछ ऐसी बात मशहूर शायर व पूर्व लोकसभा मुरादाबाद प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी ने कहां कि जो यह आज भीषण मुरादाबाद में दुर्घटना हुई है इस दुर्घटना का उन्हें बहुत अफसोस है और जैसे कि इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि मृतकों की संख्या 12 हो चुकी है उन्होंने ईश्वर से यही प्रार्थना करी है अब मृतकों की संख्या और ना बड़े और जिन लोगों की इस दुर्घटना में मृत्यु हुई है ईश्वर उनके परिवार वालों को हिम्मत दे और जो इस दुर्घटना में घायल हुए हैं ईश्वर उन्हें जल्द से जल्द ठीक कर दे आपको बताते चलें हैं इमरान प्रतापगढ़ी ने यह भी कहा है कि दुर्घटना में जो लोग घायल हुए हैं और जिन लोगों की दुर्घटना में मृत्यु हुई है वे जल्द से जल्द उन सभी लोगों के परिजनों से मिलने जाएंगे और उनके इस इस दुख में उनके हमेशा साथ खड़े रहेंगे
more recommended stories
दूसरे चरण में इन 8 जिलों के 39 बूथों पर 29 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान- UP Panchayat Chunav second phase repollling on April 29 at 39 booths in these 8 districts upas
यूपी पंचायत चुनाव में दूसरे चरण.
UP पंचायत चुनाव: दूसरे चरण के बाद इन 20 जिलों में होगा पुनर्मतदान
दूसरे चरण के 20 जिलों के.
-
हिंदू बंधु हेयर ड्रेसर वा यूनीसेक्स पार्लर..
मुरादाबाद की राम गंगा विहार रोड.
कोविड टीकों की बर्बादी पर अदालत नाराज
दिल्ली उच्च न्यायालय ने कोविड टीकों.