मुख्यमंत्री ले रहे थे आपदा स्थल का जायज़ा,ऊधमसिंह नगर पुलिस क्रिकेट पिच पर दिखा रही थी हुनर का ज़ोहर

ऊधमसिंह नगर – एक तरफ़ जहाँ सूबे के साथ-साथ सारा देश चमौली मे हुई आपदा से राहत के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहा था तो वहीँ उत्तराखण्ड की ऊधमसिंह नगर की पुलिस विपदा की इस घड़ी मे क्रिकेट की पिच पर अपने बल्ले से हुनर के ज़ोहर दिखा रही थी,आपदा के समय में खेल गया यह क्रिकेट मैच ऊधमसिंह नगर की पुलिस की जमकर फज़ीहत करा रहा है।दरअसल राज्य के गढ़वाल में आई भीषण ग्लेशियर त्रासदी से राज्य शौक में डूबा हुआ था।ऐसे में पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित मैच को निरस्त करने की बजाऐ पुलिस कर्मी से लेकर पुलिस के आला अधिकारी मैच खेलते नज़र आये,मैच के बाद बाकायदा दावत का भी इंतजाम था इसलिए दावत का भी पूरा लुत्फ़ उठाया गया। जिसकी अब आलोचना हो रही है।पुलिस के इस क्रिकेट मैच की जानकारी पाकर कई राजनीतिक दलों के नेताओ ने कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुऐ कहा कि पुलिस को यदि मैच खेलना ही था, तो उसकी तिथि को बदला जा सकता था,गौरतलब है कि एक तरफ जहाँ प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत और पुलिस के मुखिया अशोक कुमार तक सभी आपदा ग्रस्त क्षेत्र में फसे लोगो को बचाने में लगे हुए थे,वही ऊधम सिंह नगर की पुलिस क्रिकेट मैदान में अपने बल्ले के दम पर हुनर का ज़ोहर दिखा रही थी। इसे किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता।