Mukhtar Ansari:फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में पूर्व डीजीपी का बयान दर्ज, 13 मार्च को होगी मामले की सुनवाई – Former Dgp’s Statement Recorded In Fake Arms License Case, Case To Be Heard On March 13


माफिया मुख्तार अंसारी
– फोटो : प्रयागराज

विस्तार

अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना व माफिया मुख्तार अंसारी के फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) देवराज नागर का बयान दर्ज हुआ। सेवानिवृत्त आईपीएस ने विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की अदालत में उपस्थित होकर कहा कि शस्त्र लाइसेंस के सत्यापन रिपोर्ट पर उनके हस्ताक्षर फर्जी हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 13 मार्च को होगी। दूसरे गवाहों के बयान भी दर्ज होंगे।

माफिया मुख्तार अंसारी पर गाजीपुर के तत्कालीन डीएम और एसपी की फर्जी संस्तुति व हस्ताक्षर की मदद से शस्त्र लाइसेंस लेने के आरोप हैं। यह मामला 36 वर्ष पुराना है। तब देवराज नागर गाजीपुर के एसपी थे। इस मामले की सुनवाई वाराणसी की अदालत में चल रही है।



Source link